आईआईटी, इंदौर में नया सत्र २६ जुलाई से शुरू हो रहा है। शुरू हो रहे सत्र में संस्थान की सभी सीटें नहीं भर पाई हैं। नए सत्र में ३ सीटें खाली रहेंगी। हालाँकि बीते साल के मुकाबले खाली सीटों की संख्या एक चौथाई ही रह गई है। आईआईटी इंदौर में मौजूद तीन ब्रांचों में उपलब्ध सीटों की कुल संख्या १२० है। बैच २०१० की प्रवेश प्रक्रिया संपन्ना हो चुकी है। इस बैच में कुल ११७ विद्यार्थी आईआईटी, इंदौर में अध्ययन करेंगे। ३ सीटों पर किसी भी विद्यार्थी ने प्रवेश की रुचि जाहिर नहीं की। खाली बची ये तीनों सीटें आरक्षित वर्ग की हैं। संस्थान का यह दूसरा वर्ष है। बीते सत्र में १२० के मुकाबले १०८ सीटों पर ही प्रवेश हुआ था यानी बीते साल की १२ सीटों के मुकाबले इस बार सिर्फ एक चौथाई सीटें ही खाली रही हैं।
इस बीच,आईआईटी में नए सत्र की कक्षा शुरू होने से पहले दीक्षा आरंभ समारोह आज हो रहा है(नई दुनिया,इंदौर,23.7.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।