मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

23 जुलाई 2010

इंदौरःश्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट का एनआईआईटी से करार

श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एवं एनआईआईटी के मध्य एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के अंतर्गत एनआईटी श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्रों को विशेष रूप से तैयार किए गए बिजनेस एवं प्रोफेशनल कोर्सेस का प्रशिक्षण प्रदान करेगा। यह प्रशिक्षण अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा अपने बीई एवं एमबीए छात्रों के लिए प्रारंभ किए गए फिनिशिंग स्कूल की अवधारणा को पूर्ण करने के लिए प्रदान किया जा रहा है, इससे यहाँ के छात्रों को रोजगार के और अधिक अवसर उपलब्ध होंगे। एनआईआईटी द्वारा छात्रों को अँगरेजी बोलचाल, साक्षात्कार एवं अन्य प्रस्तुतीकरण कला आदि प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। भविष्य में एनआईआईटी अन्य टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम भी प्रारंभ करेगा जिन्हें पूर्ण करने पर एनवायआईटी द्वारा छात्रों को प्लेसमेंट के अवसर भी उपलब्ध कराए जाएँगे। अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मालवा क्षेत्र का पहला संस्थान है जिसने अपने छात्रों के लिए एनआईआईटी से इस प्रकार का अनुबंध किया है एवं फिनिशिंग स्कूल प्रारंभ किया है। एनआईआईटी द्वारा अपने समस्त प्रशिक्षण कार्यक्रम अरबिंदो के परिसर में ही संचालित किए जाएँगे(नई दुनिया,इंदौर,23.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।