मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

26 जुलाई 2010

डीटीयू की पहली काउंसलिंग में ही जनरल कोटे की सीटें फुल

डीटीयू में बीटेक में दाखिले के लिए पहली ही काउंसलिंग के बाद हाउसफुल का बोर्ड लगने जा रहा है। सामान्य श्रेणी की सीटें पूरी तरह भर गई हैं। दाखिला प्रक्रिया में पहुंचे छात्र एआईईईई के 12 हजार तक की रैंक पाने वाले हैं।

डीटीयू प्रवक्ता रश्मि सबलानिया ने बताया कि पहली काउंसलिंग में ही सामान्य श्रेणी की सीटें पूरी तरह भर गई हैं। इनमें दिल्ली और दिल्ली से बाहर, दोनों ही श्रेणियों की सभी सीटों पर दाखिले हो चुके हैं। छात्र 31 अगस्त तक नाम वापस ले सकेंगे। फीस से एक हजार रुपए काटकर बाकी फीस वापस कर दी जाएगी। किसी छात्र के नाम वापसी पर ही सामान्य श्रेणी के लिए आगे काउंसलिंग होगी अन्यथा नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया जाएगा। सामान्य श्रेणी के लिए दूसरी काउंसलिंग का कार्यक्रम 16 अगस्त और तीसरी काउंसलिंग का कार्यक्रम ३क् अगस्त को निर्धारित किया गया है। रश्मि ने बताया कि डीटीयू ने दिल्ली के एससी, एसटी व ओबीसी श्रेणी के लिए काउंसिलिंग का दूसरा चरण घोषित कर दिया है।

एसटी छात्रों की काउंसलिंग 29 जुलाई को होगी, जिसमें एआईईईई की रैंक पाने वाले दिल्ली के सभी एसटी छात्र भाग ले सकेंगे। वहीं एससी और ओबीसी छात्रों की काउंसलिंग 30 जुलाई को होगी। इसमें 29 हजार एक से 35 हजार रैंक तक के छात्रों को बुलाया गया है। जबकि एससी के तहत एक लाख एक से एक लाख 11 हजार 250 रैंक तक के छात्रों को बुलाया गया है(दैनिक भास्कर,दिल्ली,26.7.2010)।

इसी विषय पर आज के राष्ट्रीय सहारा की रिपोर्ट भी देखिएः
दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) में बीटेक पाठ्यक्रमों के लिए की गई पहली काउंसलिंग में जनरल कैटेगरी की सभी सीटें फुल हो गईं। जनरल कैटेगरी में फुल हुईं सभी सीटें एआईईईई परीक्षा पास कर चुके टॉप रैंकर्स के पाले में आईं या यूं कह लें कि एआईईईई के हाई रैंकर्स ने डीटीयू में दाखिला लिया है। उधर, ओबीसी कोटे की सीटें घोषित होने के बाद विवि की सीटें बढ़ गईं है। पहले जहां बीटेक के लिए कुल 910 सीटें थी वह बढ़कर अब 1128 हो गईं हैं। जनरल कैटेगरी में दाखिले के बाद अब 169 सीटों के लिए दूसरी काउंसलिंग में दाखिले होंगे। विवि प्रवक्ता रश्मि सबलानिया ने बताया कि इस बार बीटेक के 14 पाठ्यक्रमों की सीटें एआईईईई के हाई रैंकर्स स्टूडेंट्स द्वारा भरी गईं हैं। उन्होंने बताया कि ओबीसी कोटे के बाद कुल सीटों में 85 प्रतिशत सीटें दिल्ली के छात्र-छात्राओं के लिए आरक्षित हैं। दिल्ली के छात्र-छात्राओं के लिए कुल 959 सीटें है और 169 सीटें दिल्ली के बाहर के छात्र-छात्राओं के लिए हैं। जिसमें से 551 सीटें जनरल कैटेगरी के लिए रखीं गईं। ये सीटें पहली काउंसलिंग में ही एआईईईई हाई रैंकर्स से भर गईं हैं। दिल्ली के जनरल कैटगरी में एआईईईई के 1135 रैंक से दाखिले की शुरुआत हुई और 11969 तक दाखिले की सीटें भर गईं। जबकि दिल्ली के बाहर के जनरल कैटेगरी की सीटें 343 रैंक से भरनी शुरू हुईं और 3895 रैंक तक भर गईं। डीटीयू में एसी-एसटी और ओबीसी कैटेगरी में दिल्ली और दिल्ली के बाहर के छात्र-छात्राओं के लिए कुछ ही सीटें बची हैं। विवि ने सीट छोड़कर जाने के लिए अगस्त के अंत तक का समय छात्र-छात्राओं को दिया है। यदि कोई अपनी सीट छोड़कर जाना चाहता है और दिए गए अंतिम तिथि तक सीट छोड़ता है तो केवल एक हजार रुपए कटौती के साथ पूरी फीस लौटा दी जाएगी। डीटीयू की बीटेक की दूसरी काउंसलिंग 16 अगस्त को होगी। जबकि सीटें खाली होने पर तीसरी काउंसलिंग 30 व 31 अगस्त को होंगी। दिल्ली के एसटी छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग 29 जुलाई व एससी और ओबीसी छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग 30 जुलाई को होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।