मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

26 जुलाई 2010

बिलासपुरःसांख्यिकी अधिकारी और अन्वेषक परीक्षा में 1548 नदारद

सहायक सांख्यिकी अधिकारी व खंड स्तरीय अन्वेषक पदों के लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने रविवार को बिलासपुर के 15 केंद्रों में परीक्षा आयोजित की। दो पालियों में हुई इस परीक्षा में 11 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। 1548 परीक्षार्थी नदारद रहे।

व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं खंड स्तरीय अन्वेषक परीक्षा सुबह की पाली में 9 बजे से 12.15 तक हुई। इसमें कुल 6240 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन परीक्षा में 5482 परीक्षार्थी ही शामिल हुए, 758 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोपहर की पाली में 2 से 4.15 बजे तक हुई परीक्षा में 6240 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन परीक्षा में 5450 परीक्षार्थी ही शामिल हुए। इस तरह दूसरी पाली में 790 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

शहर के जरहाभाठा कालेज, गल्र्स डिग्री कालेज, साइंस कालेज, डीपी विप्र कालेज, विप्र लॉ कालेज, बर्जेश इंगलिश और हिंदी मीडियम, मल्टीपरपस स्कूल, देवकीनंदन स्कूल, केआर लॉ कालेज, मोहंती इंगलिश कालेज, एमएलबी स्कूल, मिशन उच्चतर हायर सेकेंडरी स्कूल, पीजीबीटी कालेज, नवीन कन्या कालेज में परीक्षा हुई। जरहाभाठा कालेज को कंट्रोल रूम बनाया गया था। परीक्षा के संचालन के लिए जिला प्रशासन ने उड़नदस्ते दल का गठन भी किया था। सुबह 8 बजे से ही परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थी जुटने लगे थे। दोनों ही पालियों में काफी संख्या में परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।


भाड़े के परीक्षार्थी पकड़े गए

सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा देते पुलिस ने दो मुन्नाभाइयों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक बिहार तथा दूसरा उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। दोनों 50-50 हजार रुपए की लालच में दूसरे व्यक्ति के नाम से परीक्षा दिला रहे थे।रविवार को शहर के 15 केंद्रों में सहायक सांख्यिकी अधिकारी की परीक्षा चल रही थी।

रायपुर सीआईडी ने पुलिस अधिकारियों को सूचना दी कि बिहार व उत्तरप्रदेश के दो युवक गवर्नमेंट स्कूल और देवकीनंदन स्कूल में फर्जी नाम से परीक्षा दिलाने आए हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और दोनों को पकड़ने के लिए टीम गठित की। इनमें से एक टीम गवर्नमेंट स्कूल और दूसरी देवकीनंदन स्कूल गई। गवर्नमेंट स्कूल में हाजीपुर, बिहार निवासी अमित कुमार सिन्हा (28 वर्ष) अंबिकापुर निवासी अभय यादव के नाम से परीक्षा दे रहा था। इसी तरह दूसरी टीम ने देवकीनंदन स्कूल में उत्तरप्रदेश निवासी सुमन कुमार कुर्मी (19 वर्ष) को पकड़ा।

सुमन अंबिकापुर निवासी रिजवान मोहम्मद के नाम से यहां परीक्षा दिला रहा था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ धारा 420 के तहत कार्रवाई की गई है।सिम्स के दो छात्र हिरासत में पुलिस ने इस मामले में सिम्स के एमबीबीएस के दो छात्रों को भी हिरासत में लिया है। इन छात्रों ने इस मामले में बिचौलिए की भूमिका निभाई थी। पुलिस के अनुसार इन्होंने फर्जी कागजात तैयार करवाने में मदद की थी। इनमें एक बोकारो, बिहार व दूसरा अंबिकापुर का रहने वाला है। पुलिस ने छात्रों के नाम का खुलासा नहीं किया है।

फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि पूछताछ के बाद गिरोह में अन्य सदस्यों के नामों का खुलासा होगा।सक्रिय है गिरोह पुलिस को शहर में 6 लोगों की फर्जी नाम से परीक्षा दिलाने की सूचना मिली थी। बताया गया कि इनमें से 4 पकड़े जाने के डर से परीक्षा में ही शामिल नहीं हुए। उनके फर्जी कागजात भी पुलिस को मिल चुके हैं। एडिशनल एसपी रामकृष्ण साहू का कहना है कि आगे गिरोह के अन्य सदस्य भी पकड़े जा सकते हैं(दैनिक भास्कर,बिलासपुर,26.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।