दिल्ली नगर निगम स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों की कमी की भरपाई करने के लिए शाहदरा साउथ जोन में विभिन्न विषयों के 115 शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है। इन शिक्षकों को शारीरिक शिक्षा देने के लिए प्रशासन ने 15 दिन का फिजिकल सेमिनार आयोजित किया है। कैंप में शिक्षकों को सुबह प्रार्थना कराने से लेकर बच्चों को स्कूल में खिलाने वाले खेल, पीटी, परेड व अन्य ड्रिल की भी जानकारी दी जा रही है। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद शिक्षक अपने-अपने स्कूलों में शारीरिक शिक्षा की क्लास भी ले सकेंगे। शाहदरा साउथ जोन में नगर निगम के कुल 200 स्कूल हैं। इन 200 स्कूलों में मात्र 6 स्कूलों में ही फिजिकल एजुकेशन के शिक्षक हैं। स्कूल फिजिकल एजुकेशन के शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने शाहदरा साउथ जोन स्थित ईस्ट लक्ष्मी मार्केट नगर निगम स्कूल में 15 दिन के लिए फिजिकल सेमिनार का आयोजन किया है। यह सेमिनार 20 जुलाई को प्रारंभ हुआ है और 5 अगस्त तक चलेगा। सेमिनार में सुबह 8.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 115 शिक्षकों को (महिला व पुरुष) स्कूलों में सुबह प्रार्थना से लेकर बच्चों को खेल, पीटी, ड्रिल, पैदल मार्च, योगा, देशभक्ति संगीत, डांस, आदि सिखाया जा रहा है। यह सेमिनार राजधानी के विभिन्न 12 जिलों में चल रहा है। जिसमें करीब कुल 1200 शिक्षक ट्रेनिंग ले रहे हैं। लक्ष्मी मार्केट स्कूल की निरीक्षक विमला भारती ने बताया कि सेमिनार के पीछे प्रशासन का मकसद इन शिक्षकों का उपयोग स्कूलों में फिजिकल एजुकेशन के टीचर के रूप में उपयोग करना है। उनका कहना था कि जोन में से 40 शिक्षकों को राष्ट्रमंडल खेलों के लिए सूचीबद्ध किया गया है। अगर जरूरत पड़ी तो खेलों के दौरान सेमिनार में प्रशिक्षित शिक्षकों की भी सेवा ली जा सकेगी। ट्रेनिंग ले रहे कोटला गांव के निगम स्कूल में शिक्षक शिवप्रकाश मिश्रा ने बताया कि पूरे वर्ष निगम स्कूलों में बाल मेला, गांधी मेला व अन्य गतिविधियां चलती रहती हैं। इस सेमिनार में उस लिहाज से भी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है(दैनिक जागरण,दिल्ली,24.7.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।