मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

24 जुलाई 2010

जेबीटीयूःसम्पन्न हो गई बीटेक की अंतिम काउंसलिंग

बीटेक की काउंसलिंग शुक्रवार को सम्पन्न हो गई। ग्रेनो के नालेज पार्क 3 स्थित एनआईइटी में जीटीयू (गौतमबुद्ध तकनीकी विश्वविद्यालय) के बीटेक की कुल नौ दिनों तक चली काउंसलिंग में करीब 9 हजार छात्र उपस्थित हुए। इनमें से 3,590 छात्रों की काउंसलिंग हुई, जबकि पूरे प्रदेश में यही आंकड़ा 45,847 रहा। काउंसलिंग के अंतिम दिन भी कई छात्रों को आप्शन की सीटें नहीं मिल सकीं। इस कारण कई छात्र मायूस होकर काउंसलिंग सेंटर से वापस लौटे। उधर काउंसलिंग की सीटें फुल होने से निजी कालेजों की मनमानी एक बार फिर हावी हो गई।

काउंसलिंग के अंतिम दिन 1 लाख 54,001 से लेकर 1 लाख 79,802 रैंक वाले छात्रों की काउंसलिंग हुई। अंतिम दिन 637 छात्रों के रजिस्ट्रेशन में से 214 को टोकन बंटे, देर शाम तक 150 की काउंसलिंग हुई। इनमें से 40 फीसदी छात्रों को भी आप्शन की सीट मिली। बीते दिन 394 छात्रों की काउंसलिंग में से 383 को सीट अलॉट कर दी गई। बाकी 11 के आप्शन रिजेक्ट होने से काउंसलिंग की सीटें नहीं मिल सकीं। काउंसलिंग की सीटें भरने से अब मैनेजमेंट कोटा की मांग बढ़ गई है। इसकी आड़ में निजी इंजीनियरिंग कालेज खूब चांदी काट रहे हैं। मैनेजमेंट कोटे के नाम पर सीटों का खुला खरीद-फरोख्त हो रहा है। खरीद-फरोख्त के नाम पर निजी इंजीनियरिंग कालेजों ने रेट बढ़ा दिए हैं। आलम यह है कि पांच-पांच लाख डोनेशन देने के बाद भी क्रीम ट्रेड मिलने की कोई गारंटी नहीं रही। काउंसलिंग सेंटर के अनुसार ए कैटेगरी के क्रीम कालेजों गलगोटिया, आईईसी, जेएसएस,जीएल बजाज, एनआईइटी आदि में काउंसलिंग की क्रीम ट्रेडों की सीटें करीब-करीब फुल हो गईं हैं।
आईसी, मैकनिकल, सीएस, आईटी में आप्शन के अनुसार सीटें उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। जीटीयू नार्म्स के अनुसार आउट साइडर की दस फीस और मैनेजमेंट कोटे की 15 फीसदी सीटें रिजर्व हैं। एनआईइटी के डीन प्रवीण पचौरी के अनुसार शुक्रवार को बीटेक की काउंसलिंग सम्पन्न होने के बाद आगे बीटेक बायो टेक्नोलोजी, बीफार्मा व बीआर्क की काउंसलिंग का दौर चलेगा(हिंदुस्तान,ग्रेटर नोएडा,24.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।