मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

24 जुलाई 2010

यूपीःकाउंसलिंग तो हुई 3590 छात्रों की, पर सीटें तिगुनी

काउंसलिंग हुई साढ़े तीन हजार छात्रों की और ग्रेनो के निजी इंजीनियरिंग कालेजों में सीटें 11 हजार से भी ऊपर। इस तरह काउंसलिंग की तुलना में तिगुना सीटें खाली रहीं, जिसे प्रदेश के अन्य जनपदों के छात्रों से भरी जा रही है। इसी तरह पूरे प्रदेश के इंजीनियरिंग कालेजों की तुलना में काउंसलिंग आधी हुई। आंकड़े के अनुसार पूरे प्रदेश में 90 हजार के करीब बीटेक की सीटे हैं। इनके एवज में 45 हजार 847 छात्रों की ही काउंसलिंग हुई।

काउंसलिंग में उपस्थित नहीं हुए छात्रों को मैनेजमेंट कोटा पर बाकी सीटों के लिए दाखिला दिया जाएगा। आप्शन की सीटें लॉक होने से नोएडा व ग्रेटर नोएडा के निजी इंजीनियरिंग कालेजों में दाखिले का एक मात्र आधार मैनेजमेंट कोटा रह गया है। इस कारण मैनेजमेंट कोटे के नाम पर निजी कालेज खुलकर मनमानी पर उतर आए हैं। इनके सक्रिय दलाल काउंसलिंग सेंटर से ही छात्रों को एप्रोच करने लगते हैं(हिंदुस्तान,नोएडा,24.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।