मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

26 जुलाई 2010

शिक्षक प्रशिक्षण को बढ़ावा के लिए समिति

शिक्षकों की सतत क्षमता निर्माण को सुनिश्चित करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग ने एक समिति का गठन किया है। नवगठित समिति शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को बढ़ावा देगी। समिति के सदस्य विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति होंगे और पांच-छह चिन्हित राज्यों में शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा तय करेंगे। इसमें माध्यमिक शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। इस पहल के तहत राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षण परिषद (एनसीटीई), इग्नू और राज्य शिक्षा विभाग संयुक्त रूप से समयबद्ध कार्ययोजना की रूपरेखा बना रहे हैं। इग्नू के प्रति कुलपति प्रोफेसर केआर श्रीवत्सन के मुताबिक पहले प्रशिक्षण कार्यक्रम प्राथमिक शिक्षा पर आधारित थे। अब हम माध्यमिक शिक्षा पर फोकस कर रहे हैं(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,26.7.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।