मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 जुलाई 2010

विदेश शिक्षा में अमेरिका है खास

विदेशी विश्वविद्यालयों में शिक्षा हासिल करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के पसंदीदा देशों की बात करें तो ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर के अलावा वरीयता सूची में अमेरिका का एक खास स्थान है। अमेरिका में उच्च शिक्षा के स्तर की बात की जाए तो यहां से पढ़ कर निकलने वाले युवाओं को ग्लोबल मार्केट में भरपूर महत्त्व दिया जाता है और यहां मिलने वाली डिग्री को जॉब गारंटी के तौर पर देखा जाता है। यही वे कारण हैं, जिनके चलते बीते पांच सालों में न केवल जॉब, बल्कि एजुकेशन के सिलसिले में भी भारी तादाद में भारतीय छात्रों ने अमेरिका का रुख किया है।

उपलब्ध पाठयक्रम
अमेरिका के विश्वविद्यालयों में शिक्षा के विभिन्न स्तर देखने को मिलते हैं। आप यहां अपनी रुचि और मार्केट की मांग के अनुरूप कोर्स का चुनाव कर सकते हैं। यहां ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और रिसर्च, सभी तरह के कोर्स उपलब्ध हैं। विशेषज्ञता प्राप्त कोर्सों में यहां के विश्वविद्यालयों में बिजनेस मैनेजमेंट, सोशल साइंस, एनिमेशन, क्लासिकल स्टडीज, कैमिस्ट्री, डेवलपमेंट स्टडीज, हिस्टॉरिकल प्रिजर्वेशन, साहित्य, मरीन बायोलॉजी, परफॉर्मिग आर्ट्स, वुमंस स्टडीज, फिजिक्स, सोशल एंथ्रोपोलॉजी, मैथेमेटिक्स आदि पढ़ाए जाते हैं। इनके अलावा यहां लैंग्वेज कोर्स में अमेरिकी, फ्रंेच, कैनेडियन, रशियन, स्पेनिश भाषा सिखाई जाती है।

प्रवेश प्रक्रिया
अगर आप अमेरिका के किसी विश्वविद्यालय में दाखिला पाना चाहते हैं तो आवेदन संबंधी तमाम जानकारी संबंधित विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर और ईमेल के माध्यम से हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा प्रवेश प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए यूएस एजुकेशन सेंटर से भी संपर्क किया जा सकता है। यहां से भी आवेदन पत्र प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ आवेदक को शैक्षिक योग्यता और अंग्रेजी ज्ञान परीक्षा, कार्य अनुभव की जानकारी और अनुमोदन-पत्र के साथ शिक्षा प्राप्त करने के उद्देश्य का ब्योरा भी पेश करना होता है।

वीजा नियम
अमेरिका में शिक्षा हासिल करने के लिए जाने वाले छात्रों को वीजा शिक्षा के समय के मुताबिक दिया जाता है। इस व्यवस्था में शिक्षा के समय को घंटों में गिना जाता है और उसी के आधार पर आपको वीजा प्रदान किया जाता है। स्टूडेंट वीजा का इस्तेमाल फुल टाइम स्टूडेंट बने रहने तक कर सकते हैं। आवेदक को कोर्स रजिस्ट्रेशन से 90 दिन पहले वीजा के लिए आवेदन करना होता है। आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेजों में वैध पासपोर्ट, जन्म प्रमाण-पत्र, विश्वविद्यालय का स्वीकृति पत्र, भाषा ज्ञान परीक्षा के परिणाम के अलावा बैंक ड्राफ्ट जमा करना होता है। वीजा आवेदन फीस की बात करें तो यह 131 डॉलर निर्धारित है। इसके साथ आपको एक प्रश्नावली का भी उत्तर देना जरूरी होता है, तभी वीजा संबंधी बाधा से पार पाया जा सकता है।

फीस
यहां की फीस आपके कोर्स और प्रोग्राम पर निर्भर करती है। मोटे तौर पर सालाना फीस ज्यादा से ज्यादा 15,000 से लेकर 25,000 यूएस डॉलर और कम से कम 10,000 से 20,000 यूएस डॉलर तक रहती है। इसके अलावा रहने-खाने का खर्च संस्थानों और आपकी सहूलियत पर निर्भर करता है।

स्कॉलरशिप
अमेरिका में शिक्षा हासिल करने के इच्छुक युवाओं की आर्थिक समस्या के निदान के लिए यहां के विश्वविद्यालय और संस्थान कई तरह की स्कॉलरशिप प्रदान करते हैं। स्टूडेंट्स के लिए यहां द फेडरल डायरेक्ट फोर्ड स्टूडेंट लोन या द फेडरल स्टाफोर्ड गोरेन्डीड जैसी संस्थाएं स्टूडेंट्स लोन की सुविधाएं मुहैया कराती हैं।
इसके अलावा द नेशनल सिक्योरिटी एजुकेशन और फुलब्राइट प्रोग्राम, फेडरल गवर्मेट के द्वारा अंडरग्रेजुएट और ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को शिक्षा व शिक्षा संबंधित शोध इत्यादि के लिए भी स्कॉलरशिप प्रदान करता है।

पार्ट टाइम जॉब
पढ़ाई के साथ कमाई के विषय में भी अमेरिका में छात्र एकेडमिक स्टडी के पहले वर्ष में जॉब नहीं कर सकते। इसके अलावा यहां पर छात्रों को एक सप्ताह में सिर्फ 20 घंटे कैम्पस के अंदर ही काम करने की छूट है।

अधिक जानकारी
अमेरिका में शिक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अमेरिकी दूतावास और यूएस एजुकेशन सेंटर में संपर्क कर सकते हैं।
महत्त्वपूर्ण वेबसाइट

पांच प्रमुख विश्वविद्यालय और संस्थान

-यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया
-मेसाच्युसेट्स इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी)
-यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया
-स्टेनफोड यूनिवर्सिटी
-कोलम्बिया यूनिवर्सिटी(अनामिका चौहान,नई दिशाएं,हिंदुस्तान,दिल्ली,20.7.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।