मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 जुलाई 2010

पश्चिम बंगाल में जेआइएस ग्रुप की मेधावी छात्रों के लिए विशेष योजना

इंजीनियरिंग की शिक्षा प्रदान करने वाली प्राइवेट संस्था जेआइएस ग्रुप ने मेधावी छात्रों के लिए विशेष योजना की शुरुआत की है. बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में समूह के प्रबंध निदेशक तरणजीत सिंह ने बताया कि ‘जेआइएस सुमेधा 2010’ नाम से शुरु हुई योजना के तहत डब्ल्यूबीजेइइ में 500 तक रैंक पानेवाले ऐसे छात्र जिनकी पारिवारिक आमदनी 60 हजार रुपये सालाना से कम है, उन्हें ग्रुप के किसी भी कॉलेज में निशुल्क फुल टाइम इंजीनियरिंग कोर्स करने का मौका मिलेगा.

ऐसे परिवार के बच्चे यदि इंजीनियरिंग के लिए राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रवेश परीक्षा (एआइइइइ) के तहत पांच हजार तक रैंक पाते हैं तो उन्हें भी समूह के किसी भी कॉलेज में निशुल्क इंजीनियरिंग पढ़ायी जायेगी.

यह योजना इसी साल से लागू है. समूह की शीला सिंह ने बताया कि योजना का मुख्य लक्ष्य पैसे के अभाव में इंजीनियरिंग नहीं कर पाने वाले मेधावी छात्रों के सपने पूरे करना है. इंजीनियरिंग के लिए काउंसेलिंग तीन जुलाई से शु होगी. इस दौरान छात्र समूह के किसी भी कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं. समूह की सरत बोस रोड स्थित सिटी ऑफिस के अलावा पानीहाट, आगरपाड़ा, दमदम, हुगली में भी शाखाएं हैं(प्रभात खबर,कोलकाता,1.7.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।