दिल्ली विश्वविद्यालय और नैस्कॉम आगामी सोमवार को एमओयू साइन करने जा रहे हैं। एमओयू दिल्ली विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर दीपक पेंटल और नैस्कॉम के अध्यक्ष सोम मित्तल द्वारा साइन किया जाएगा। दिल्ली विश्वविद्यालय और नैस्कॉम मिलकर छात्रों को कंपनियों की जरूरतों के अनुरूप तैयार करेंगे, ताकि भविष्य में नौकरी के दौरान वह बेहतर प्रदर्शन कर सकें। इस कोर्स को ग्लोबल बिजनेस फाउंडेशन स्किल्स (जीबीएफएस) का नाम दिया गया है। कोर्स पूरा होने के बाद छात्रों को इंस्टीटय़ूट ऑफ लाइफ लांग लर्निंग (आईएलएलएल) और नैस्कॉम का सर्टिफिकेट मिलेगा। यह कोर्स कुल 120 घंटे का होगा। वर्तमान में इसके पांच कॉलेज दीनदयाल उपाध्याय, शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज, मैत्रेयी कॉलेज, खालसा कॉलेज और वेंकेटेश्वर कॉलेज में सेंटर होंगे। इसी माह में नैस्कॉम 25-30 शिक्षकों प्रशिक्षित करेगा जो कि आगे छात्रों को पढ़ाने के साथ अन्य शिक्षकों को भी ट्रेनिंग देंगे। नैस्कॉम इस कोर्स के लिए नैक (नेशनल एसेसमेंट सेंटर) परीक्षा लेगा जिसके आधार पर छात्रों का चयन किया जाएगा। कोर्स में बिजनेस कम्युनिकेशन स्किल, कस्टमर मैनेजमेंट स्किल, पर्सनल कंप्यूटर और डाटा के इस्तेमाल और कैंपस से कारपोरेट जैसे विषयों को पढ़ाया जाएगा(हिंदुस्तान,दिल्ली,23.7.2010)।
मुख्य समाचारः
23 जुलाई 2010
दिल्ली विश्वविद्यालय और नैस्कॉम ने मिलाया हाथ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।