गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ (आईपी) यूनिवर्सिटी में बैचलर ऑफ जर्नलिजम (मास कम्यूनिकेशन) यानी बीजे (एमसी) कोर्स की फर्स्ट काउंसलिंग के शेड्यूल में एक दिन और जोड़ा गया है। संडे तक हुई काउंसलिंग के बाद जनरल कैटिगरी के स्टूडेंट्स के लिए 24 सीटें बाकी रह गई हैं और इन सीटों के लिए मंगलवार को काउंसलिंग प्रोसेस चलेगा।
संडे तक चले काउंसलिंग प्रोसेस में 2200 रैंक वाले स्टूडेंट्स को बुलाया गया था। यूनिवर्सिटी के जॉइंट रजिस्ट्रार (ऐकडेमिक) कर्नल प्रदीप उपमन्यु के मुताबिक, मंगलवार को जनरल कैटिगरी में 2201 से 2400 तक रैंक लाने वाले स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। इन 24 सीटों को भरने के बाद बीजेएमसी कोर्स की फर्स्ट काउंसलिंग ओवर हो जाएगी और उसके बाद स्टूडेंट्स को सेकंड काउंसलिंग का इंतजार करना होगा। इस कोर्स की टोटल सीटें 800 से कुछ अधिक हैं और यह कोर्स 9 इंस्टिट्यूट में चलता है।
यह कोर्स सिर्फ सेल्फ फाइनैंसिंग इंस्टिट्यूट में ही है, इसलिए ओबीसी के लिए इस कोर्स में सीटें रिजर्व नहीं हैं। ओबीसी रिजर्वेशन सिर्फ यूनिवर्सिटी स्कूल व सरकारी इंस्टिट्यूशन में ही है। इस कोर्स में करीब चार हजार स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है। इस बार अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स का नंबर कुछ बढ़ा है। हालांकि पिछले साल इस कोर्स में कुछ सीटें खाली भी रह गई थीं। पिछले साल बीजेएमसी कोर्स की फर्स्ट काउंसलिंग में 1889 रैंक तक लाने वाले स्टूडेंट्स को एडमिशन का चांस मिला था जबकि लास्ट रैंक 2656 पर एडमिशन क्लोज हुए थे(नवभारत टाइम्स,दिल्ली,19.7.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।