आईपी यूनिवर्सिटी के जॉइंट रजिस्ट्रार कर्नल प्रदीप उपमन्यु से बातचीत पर आधारित ये प्रश्नोत्तर नवभारत टाइम्स ने 19 जुलाई,2010 के अंक में प्रकाशित किए हैं-
मेरी आईपी में बीटेक में 8680 रैंक आई है। क्या मेरा एडमिशन हो जाएगा?
काउंसलिंग का वेट करें।
क्या मैं आईपी से बीटेक और पॉलीटेक्निक एक साथ कर सकता हूं? -विकास
आप दो रेगुलर कोर्स एक साथ नहीं कर सकते।
टूल इंजीनियरिंग का क्या स्कोप है? -सोनू
इसका स्कोप काफी अच्छा है।
मेरी आईपी में बीटेक में 5600 रैंक है। क्या मेरा एडमिशन हो सकता है? -रोहित
हां हो सकता है।
मेरा नाम भारती विद्यापीठ में आया है, लेकिन मैं फर्स्ट काउंसलिंग अटेंड नहीं कर पाया। क्या मैं सेकंड काउंसलिंग अटेंड कर सकता हूं? -शजिम
हां कर सकते हैं।
क्या एआईईईई से आईपी का इंजीनियरिंग का सीईटी ज्यादा टफ होता है?
आपकी काबिलियत पर निर्भर करता है।
इलेक्ट्रिक ऑनर्स के बाद क्या एमबीए या एमसीए कर सकते हैं?
अगर ग्रैजुएशन कर चुके हैं, तो कर सकते हैं।
क्या सेकंड ईयर में माइग्रेशन हो सकता है?
हां, एनओसी मिलने के बाद माइग्रेशन मिल सकता है।
मेरी केट में 3683 रैंक है। क्या मुझे महाराजा अग्रसेन में एडमिशन मिल सकता है?
लास्ट ईयर की काउंसलिंग रैंक देखें और काउंसलिंग अटेंड करें।
मेरी बीटेक में 5788 रैंक है। क्या मुझे बीवीपी कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है?
काउंसलिंग अटेंड करें।
मेरी एमबीए में 5644 रैंक है। क्या मुझे किसी कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है ?
काउंसलिंग अटेंड करें।
एमबीए की पार्ट टाइम क्लासें कब स्टार्ट होंगी ?
एमबीए की पार्ट टाइम क्लासें सेकंड अगस्त से शुरू होंगी।
मेरी बीटेक में 10709 रैंक है। क्या मुझे एमिटी और अंसल कॉलेज में सीएससी के लिए एडमिशन मिल सकता है ?
कह नहीं सकते , आप काउंसलिंग अटेंड करें।
मैं एससी कोटे से हूं और मेरी बीटेक में 16819 रैंक है। क्या मुझे किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है ?
चांस कम हैं। आप काउंसलिंग अटेंड करें।
मेरी बीटेक में 25212 रैंक है। क्या मुझे एडमिशन मिल जाएगा ?
आपके चांस कम हैं। फिर भी आप काउंसलिंग अटेंड करें।
इलेक्ट्रॉनिक्स ऑनर्स में क्या स्कोप है ?
पोस्ट ग्रैजुएशन और बीटेक सेकंड ईयर में डायरेक्ट एंट्री कर सकते हैं।
मेरी आई में 424060 रैंक है। क्या किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन के चांस हैं ?
बहुत कम चांस हैं।
मेरी बीबीए में 11456 रैंक है। क्या मुझे एडमिशन मिल सकता है ?
हां , अगर फर्स्ट काउंसलिंग में एडमिशन नहीं हुआ , तो सेकंड में हो जाएगा।
मैं आउट साइड दिल्ली स्टूडेंट हूं। मेरी आईपी में एमबीए में 1535 रैंक है। क्या मेरा एडमिशन हो जाएगा ?
एडमिशन काउंसलिंग पर निर्भर करता है। आप काउंसलिंग अटेंड करें।
एमबीए काउंसलिंग में सिर्फ 5 कॉलेज ही थे , जबकि प्रोस्पेक्टस के अनुसार 12 कॉलेजों में एमबीए है , बाकी के कॉलेजों में एडमिशन कब और कैसे होगा ?
सेकंड काउंसलिंग में बाकी कॉलेजों में भी एडमिशन लिया जा सकता है।
मेरी बीसीए में 13650 रैंक है। क्या मुझे एडमिशन मिल सकता है ?
अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। आप काउंसलिंग अटेंड करें।
मेरी सीईटी में 1418 रैंक है। क्या मुझे एडमिशन मिल सकता है ?
हां , आपका एडमिशन हो जाएगा।
मैं एससी कोटे से हूं और मेरी आईपी में 16945 रैंक है। क्या मुझे एडमिशन मिल सकता है ?
आपने अपना कोर्स नहीं बताया है। आप काउंसलिंग अटेंड करें , एडमिशन काउंसलिंग पर ही डिपेंड करता है।
मैं आउट साइड दिल्ली स्टूडेंट हूं। मेरी आईपी में 17000 रैंक है। क्या मुझे एडमिशन मिल सकता है ?
आपने अपना कोर्स नहीं बताया है इसलिए कुछ कहा नहीं जा सकता। आप काउंसलिंग अटेंड करें।
मेरी बीटेक में 25212 रैंक है। क्या मुझे एडमिशन मिल जाएगा ?
आपके एडमिशन के चांस कम हैं।
क्या ग्रैजुएशन साइंस स्ट्रीम से ओपन से की जा सकती है ?
नहीं , साइंस स्ट्रीम ओपन से नहीं की जा सकती।
क्या तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी यूजीसी से अप्रूव्ड है ?
यूजीसी की वेबसाइट देखें।
क्या एससी और एसटी की सीटें जनरल स्टूडेंट्स को अलॉट होती हैं ?
नहीं , एससी और एसटी की सीटें जनरल स्टूडेंट्स को अलॉट नहीं होती।
मेरा फाइनल ईयर का रिजल्ट अभी नहीं आया है। क्या मुझे मास कम्यूनिकेशन में एडमिशन मिल जाएगा ?
हां , आप अप्लाई कर सकते हैं।
आईपी में बीबीए का डिमांड ड्राफ्ट का अमाउंट क्या है ?
प्रोस्पेक्टस देखें।
क्या मैं जेबीटी के बाद गवर्नमेंट टीचर के लिए अप्लाई कर सकता हूं ?
हां , आप अप्लाई कर सकते हैं।
बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स ऑनर्स या बीटेक में से कौन सा बेहतर है ?
बीटेक बेहतर है।
मेरी बीबीए में 11056 रैंक है। क्या मुझे एडमिशन मिल जाएगा ?
आप काउंसलिंग अटेंड करें।
क्या मेरा बीएड में एडमिशन हो सकता है ? मेरे 43 पर्सेंट मार्क्स हैं ?
आपको एडमिशन मिल सकता है।
मेरे 50 पर्सेंट मार्क्स हैं। क्या मैं एमए के बाद बीएड कर सकती हूं ?
हां , आप अप्लाई कर सकती हैं।
एन बी पहाड़ी
मैं एससी कोटे से हूं और मेरी बीबीए में 19700 रैंक है। क्या मुझे एडमिशन मिल सकता है ?
अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। आप काउंसलिंग अटेंड करें।
बीबीए जनरल और बीबीए कैम में कौन सा बेस्ट है ?
आपके इंटरेस्ट पर डिपेंड करता है। दोनों ही अच्छे कोर्स हैं।
मेरी बीसीएमें 10000 रैंक है। क्या मुझे एडमिशन मिल सकता है ?
सेकंड काउंसलिंग में एडमिशन के चांस हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।