राजस्थान विवि की ओर से आयोजित प्री-एमएड परीक्षा 2010 की कटऑफ जल्द ही जारी होगी। विवि के शिक्षा विभाग से प्राप्त राज्य सरकार से इस पाठ्यक्रम से संबंघित संस्थानों की एनओसी जारी होने के संकेत मिल चुके हैं। अब संभवत: इस सप्ताह के अंत तक एनओसी मिल जाने के बाद कटऑफ लिस्ट जारी हो जाएगी।
इसके साथ ही शिक्षा शास्त्री पाठ्यक्रम संचालित करने वाले संस्थानों की एनओसी भी जारी होगी। प्री-शिक्षा शास्त्री का परिणाम भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। प्री-एमएड व प्री-शिक्षा शास्त्री में विशेष्ा पिछडा वर्ग को भी एक फिसदी आरक्षण मिलेगा। इस श्रेणी के आवेदकों को 2 अगस्त तक राजस्थान विवि में परीक्षा समन्वयक कार्यालय में आवेदन करना होगा(राजस्थान पत्रिका,जयपुर,23.7.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।