केन्द्र ने प्रदेश में आदिवासी छात्रों के लिए ६ नए आवासीय एकलव्य विद्यालयों की मंजूरी दी है। आदिम जाति कल्याण विभाग को ७२ करोड़ की राशि आवंटित की गई है। प्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री कुँवर विजय शाह ने बताया कि अभी राज्य में १२ एकलव्य आदर्श विद्यालय संचालित हो रहे हैं। आवासीय विद्यालय भवन निर्माण के लिए पहली किस्त के रूप में ६ करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। आलीराजपुर जिले के सोंडवा, खंडवा जिले के खालवा ब्लॉक के ग्राम रोशनी, शहडोल जिले के सोहागपुर ब्लॉक मुख्यालय, बालाघाट के बैहर ब्लॉक के ग्राम उकवा, झाबुआ के राणापुर ब्लॉक के मोरडुडिया और छिंदवाड़ा जिले में बिछुआ ब्लॉक के ग्राम सिंगारदीप में आवासीय विद्यालय खुलेंगे(नई दुनिया,इंदौर,26.7.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।