भीलवाड़ा के महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय ने इसी सत्र से एमफिल कक्षाओं में सेमेस्टर प्रणाली लागू करने का निर्णय किया है। इससे विद्यार्थियों की मुश्किलें बढ जाएंगी। विद्यार्थियों को हर छह माह में परीक्षाएं देनी होंगी। इसके चलते विद्यार्थियों को नियमित रूप से कॉलेज आना होगा। माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय के मॉडल कॉलेज प्रभारी सीके शर्मा के अनुसार हाल ही हुई विश्वविद्यालय बोर्ड बैठक में एमफिल के विभिन्न संकायों में सेमेस्टर प्रणाली लागू करने का फैसला किया गया।
उच्च शिक्षा विभाग ने कुछ माह पहले स्नातकोत्तर कक्षाओं में सेमेस्टर प्रणाली लागू करने पर विचार किया था। इस सत्र में केवल एमफिल में यह प्रणाली लागू करने का निर्णय किया गया। इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी।
बढ जाएगा भार
सेमेस्टर प्रणाली लागू होने से कॉलेज प्रशासन को छह माह में परीक्षाएं करानी होंगी। इससे व्याख्याताओं का काम बढ जाएगा। सेमेस्टर प्रणाली लागू होने से एमफिल के पाठ्यक्रम में कुछ बदलाव भी किया गया है। कुछ काफी पुराने अध्यायों को हटाया गया है। यह प्रणाली एमफिल के वनस्पति, रसायन, भौतिक विज्ञान एवं प्राणी शास्त्र में लागू होगी(राजस्थान पत्रिका,भीलवाड़ा,26.7.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।