मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

23 जुलाई 2010

मध्यप्रदेशःओपन स्कूल परीक्षाएं ५ अगस्त से

मध्यप्रदेश राज्य ओपन स्कूल द्वारा हाईस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षाओं का आयोजन ५ से १७ अगस्त तक किया जाएगा। ओपन स्कूल का नया टाइम-टेबल गुरुवार को जारी कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईस्कूल की परीक्षा सुबह ९ से १२ और दोपहर २ से ५ बजे तक एवं हायर सेकंडरी की परीक्षा सुबह ८ से ११ और दोपहर २ से ५ बजे तक दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्र और कॉपियां न पहुंच पाने के कारण १२ जुलाई से आयोजित होने वाली यह परीक्षाएं एक दिन पहले ही स्थगित कर दी गई थीं। ओपन स्कूल के संचालक के अनुसार इन परीक्षाओं में २००५ द्वितीय सत्र से पहले प्रवेश लेने वाले छात्रों को छोड़कर राज्य ओपन स्कूल के अभी तक के सभी अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी तथा वर्ष २००९ के द्वितीय सत्र में प्रवेश लेने वाले तथा विशेष क्रेडिट में प्रवेशित छात्र-छात्राएं सम्मिलित हो सकेंगे। छात्र अपने अध्ययन केन्द्र से परीक्षा केन्द्र की जानकारी ले सकते हैं। निर्धारित परीक्षा केन्द्र के अलावा अन्य केन्द्रों पर परीक्षा में शामिल होने की पात्रता नहीं रहेगी(नई दुनिया,भोपाल,23.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।