मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

07 अगस्त 2010

मध्यप्रदेशः इंजीनियरिंग काउंसिलिंग में तीन दिन में पसंद बदलें। पीपीटी में प्रवेश 10 अगस्त तक

इंजीनियरिंग की काउंसलिंग में फायनल आप्शन को लेकर किसी भी तरह की शिकायत रखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक और मौका है। वे चाहें तो अगले तीन दिन तक अपना आप्शन बदल सकते हैं। इस विशेष अवसर का लाभ वे छात्र भी उठा सकते हैं, जो एडमीशन मंजूर कर चुके हैं। तकनीकी शिक्षा विभाग ने अलॉटमेंट लेटर जारी होने के बाद प्रवेश लेने, नकारने या अपग्रेडेशन का विकल्प भरने में की गई गलती को सुधारने के लिए तीन दिन दिए हैं। छात्र-छात्राएं सात से नौ अगस्त तक ऑनलाइन अपना आप्शन बदल सकते हैं। इसके तहत यदि किसी ने प्रवेश मंजूर कर लिया है तो वे नए सिरे से शेष दो यानि संतुष्ट नहीं और अपग्रेडेशन का विकल्प भर सकते हैं। इसी प्रकार संतुष्ट नहीं अथवा अपग्रेडेशन का विकल्प लॉक करने वाले भी सुधार करते हुए शेष दो में से कोई भी विकल्प भर सकते हैं। विकल्प में संशोधन के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग ने चुनिंदा सरकारी कालेजों को हेल्प सेंटर बनाया है। यहां जाकर इंजीनियरिंग की काउंसलिंग में शामिल हुए छात्र अपना विकल्प बदल सकते हैं।

पीपीटी की प्रवेश तिथि बढ़ी :
पालीटेक्निक के लिए हुई ऑन लाइन काउंसलिंग में इच्छुक नहीं का विकल्प भरकर प्रवेश छोड़ने वाले छात्र-छात्राओं को भी विभाग ने एक और मौका दिया है। यदि ये छात्र अभी भी प्रवेश के इच्छुक हैं तो वे दस अगस्त तक आवंटित संस्था में पहुंच सकते हैं। यहां आवेदन देकर वे प्रवेश का लाभ उठा सकते हैं। इन छात्रों को मौका देते हुए विभाग ने प्रवेश की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी है। आवंटित संस्था में प्रवेश की अंतिम तिथि विभाग ने पहले पांच अगस्त रखी थी। अब इसे बढ़ाकर 10 अगस्त कर दिया गया है(दैनिक जागरण,भोपाल,7.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।