राजस्थान यूनिवर्सिटी में बीसीए अंतिम वर्ष का परिणाम जरी नहीं किए जाने का खामियाजा आरएमकेट में अभ्यर्थी ढाई हजार छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। बिना बीसीए परिणाम अभ्यर्थी आरएमकेट का ऑप्शन फार्म नहीं भर पा रहे हैं। परीक्षा अनुभाग का कहना है कि बीसीए की परीक्षाएं ही जून के अंतिम सप्ताह में खत्म हुई। परिणाम के लिए कम से कम साठ दिन चाहिए।
एमसीए में प्रवेश के लिए बीकानेर इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा पूरे प्रदेश में आरएमकेट परीक्षा आयोजित की गई थी। 2500 सीटों के लिए करीब साढ़े चार हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। आरएमकेट का परिणाम तो आ गया, लेकिन बीसीए का परिणाम घोषित नहीं किए जाने से छात्र ठगे से महसूस कर रहे हैं।
छात्र सुरेन्द्रसिंह वर्मा, राकेश, महिपाल आदि ने बताया कि उनका आरएमकेट में सलेक्शन हो चुका है, लेकिन बीसीए के परिणाम का अता पता नहीं है। ऐसे में वे ऑप्शन फार्म नहीं भर सकते। दूसरी ओर राजस्थान यूनिवर्सिटी के परीक्षा अनुभाग का कहना है कि बीसीए के कई कॉलेजों ने तो अभी तक प्रेक्टीकल्स भी नहीं कराए हैं। 24 जून को परीक्षाएं समाप्त हुई थी तो परिणाम घोषित करने के लिए कम से कम 24 अगस्त तक का समय चाहिए। बीसीए में करीब 10 हजार छात्र परीक्षा में बैठे थे।
इनका कहना है
हम रात दिन एक कर बीसीए का परिणाम घोषित करने का प्रयास कर रहे हैं। कुछ बीसीए कॉलेजों द्वारा अभी तक प्रेक्टीकल्स नहीं कराए जाने से भी देरी हुई है। लेकिन 5 अगस्त तक परिणाम घोषित होना मुश्किल है।
पी एल रैगर, परीक्षा नियंत्रक, राजस्थान यूनिवर्सिटी(डूंगर सिंह,दैनिक भास्कर,जयपुर,2.8.2010)
एमसीए में प्रवेश के लिए बीकानेर इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा पूरे प्रदेश में आरएमकेट परीक्षा आयोजित की गई थी। 2500 सीटों के लिए करीब साढ़े चार हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। आरएमकेट का परिणाम तो आ गया, लेकिन बीसीए का परिणाम घोषित नहीं किए जाने से छात्र ठगे से महसूस कर रहे हैं।
छात्र सुरेन्द्रसिंह वर्मा, राकेश, महिपाल आदि ने बताया कि उनका आरएमकेट में सलेक्शन हो चुका है, लेकिन बीसीए के परिणाम का अता पता नहीं है। ऐसे में वे ऑप्शन फार्म नहीं भर सकते। दूसरी ओर राजस्थान यूनिवर्सिटी के परीक्षा अनुभाग का कहना है कि बीसीए के कई कॉलेजों ने तो अभी तक प्रेक्टीकल्स भी नहीं कराए हैं। 24 जून को परीक्षाएं समाप्त हुई थी तो परिणाम घोषित करने के लिए कम से कम 24 अगस्त तक का समय चाहिए। बीसीए में करीब 10 हजार छात्र परीक्षा में बैठे थे।
इनका कहना है
हम रात दिन एक कर बीसीए का परिणाम घोषित करने का प्रयास कर रहे हैं। कुछ बीसीए कॉलेजों द्वारा अभी तक प्रेक्टीकल्स नहीं कराए जाने से भी देरी हुई है। लेकिन 5 अगस्त तक परिणाम घोषित होना मुश्किल है।
पी एल रैगर, परीक्षा नियंत्रक, राजस्थान यूनिवर्सिटी(डूंगर सिंह,दैनिक भास्कर,जयपुर,2.8.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।