मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 अगस्त 2010

सुपर 30 है भारत का सबसे अच्छा संस्थान

गरीब बच्चों को आईआईटी की मुफ्त कोचिंग देने वाले बिहार के ‘सुपर-30’ इंस्टीट्यूट ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के विशेष दूत रशद हुसैन को खासा प्रभावित किया है। हुसैन ने इसे भारत का सर्वश्रेष्ठ इंस्टीट्यूट बताया। हुसैन ने कहा है कि पटना का सुपर-30 भारत का सबसे अच्छा शिक्षा संस्थान है। सुपर-30 निर्धन छात्रों को आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी निःशुल्क कराता है।

श्री हुसैन ने आज पटना में कहा कि सुपर-30 भारत का सबसे अच्छा संस्थान है और बराक ओबामा के बदलाव के सपने का अच्छा उदाहरण है। संस्थान जात-पात का भेद किए बिना सबको बराबर शिक्षा देता है। हुसैन ने कहा कि भारत में जहां कहीं भी वो गए हैं उनमें से सुपर-30 ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। हुसैन ने कहा कि यह संस्थान बदलाव का एक उदाहरण है। ओबामा अपने देश में ऐसा ही बदलाव शिक्षा के क्षेत्र में देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने भारत में इस संस्थान को सबसे बेहतर पाया।’ भारतीय मूल के हुसैन मुस्लिम देशों के संगठन ‘ऑर्गेनाइजेशन ऑफ द इस्लामिक कॉन्फ्रेंस’ में ओबामा के विशेष दूत हैं।
(दैनिक भास्कर डॉटकॉम,8.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।