मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 अगस्त 2010

लखनऊ विश्वविद्यालयःआज 543 छात्रों की ऑनलाईन काउंसिलिंग

लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा संचालित बी.एड. प्रवेश परीक्षा 2010-11 की संयुक्त ऑन लाइन काउंसिलिंग के पांचवें दिन शनिवार को 764 अभ्यर्थी बुलाए गये थे, जिनमें से 394 ने रिपोर्ट की। 392 अभ्यर्थियों ने प्रमाणपत्रों की जांच करा शुल्क जमा किया जबकि कुल 390 अभ्यर्थियों ने च्वाइस लॉक किया। सेण्ट एण्ड्रयूज महाविद्यालय में बी.एड. प्रवेश के बाबत प्रो. वर्मा ने कहा कि 50 सीटें उन्हें काउंसिलिंग के जरिए भरना है जबकि 50 पर वह माइनारिटीज का लाभ लेंगे। यही व्यवस्था सेण्ट जोसेफ कालेज सिविल लाइन्स के लिए भी लागू है। समन्वयक काउंसिलिंग प्रो. शिवशंकर वर्मा से मिली जानकारी के अनुसार 2 ने पैसा वापस लिया। रविवार को काउंसिलिंग प्रात: 9 बजे से शुरू होगी जिसमें जेनरल रैंक प्राप्त 27001 से 34000 रैंक के कुल 543 अभ्यर्थी बुलाए गये हैं(दैनिक जागरण,गोरखपूर,8.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।