मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 अगस्त 2010

यूपीटीयू री काउंसलिंग के लिए एमआईईटी में नहीं पहुंचा कोई बीएससी ग्रेजुएट

इंजीनियरिंग के कम होते क्रेज का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब बीएससी करने के बाद कोई भी छात्र बीटेक का इच्छुक नहीं है। बीटेक सेकेंड ईयर लेटरल एंट्री में बीएससी ग्रेजुएट एक भी छात्र एमआईईटी में नहीं पहुंचा। यूपीटीयू की री काउंसलिंग में शनिवार को इंजीनियरिंग डिप्लोमा होल्डर्स व बीएससी ग्रेजुएट अभ्यर्थियों की काउंसलिंग थी। इन छात्रों को बीटेक के सेकेंड ईयर में दाखिला मिलता है। लेकिन अब इंजीनियरिंग का कोई क्रेज नहीं है। सभी 14 सेंटर में भी मात्र 13 अभ्यर्थी बीटेक सेकेंड ईयर एंट्री के लिए पहुंचे। काउंसलिंग के पहले चरण में भी इंजीनियरिंग की आधी सीटें खाली रहीं।

34 इंजीनियरिंग डिप्लोमा होल्डर ने की च्वॉइस लॉक :
इंजीनियरिंग डिप्लोमा होल्डर में 34 अभ्यर्थियों ने च्वॉइस लॉक की। एमआईईटी के डायरेक्टर प्रो. एके सोलंकी ने बताया कि सभी 14 सेंटर्स पर 436 अभ्यर्थियों ने च्वॉइस लॉक की। शनिवार को री काउंसलिंग में चल रहे तीन दिन के प्रोसेस की जगह केवल दो दिन का ही प्रोसेस रहा। क्योंकि छात्रों के रजिस्ट्रेशन के साथ ही उनकी च्वॉइस लॉक भी शनिवार को ही हो गई। रविवार को एससी वर्ग की बीटेक, बी आर्किटेक्चर व होटल मैनेजमेंट की काउंसलिंग होगी(दैनिक जागरण,मेरठ,8.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।