मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

03 अगस्त 2010

राजस्थानःसीनियर सेकेंडरी और सेकेंडरी के परिणाम घोषित। 619 की परीक्षा निरस्त

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा सीनियर सेकंडरी और सेकंडरी परीक्षा 2010 के रोके गए परिणाम सोमवार को घोषित किए। इनमें परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करने वाले 619 परीक्षार्थियों की परीक्षा ही निरस्त कर दी गई है। इनमें सेकंडरी के 456 और सीनियर सेकंडरी के 163 परीक्षार्थी शामिल हैं।

बोर्ड सचिव मिरजूराम के मुताबिक सीनियर सेकंडरी व सेकंडरी परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों के प्रयोग के संदेह में कई परिणाम रोके गए थे। परीक्षार्थियों को बोर्ड की ओर से आरोप-पत्र भेज कर स्पष्टीकरण मांगे तथा आरोप अस्वीकार करने की स्थिति में उन्हें जांच अधिकारियों के समक्ष व्यक्तिश: उपस्थित होकर स्थिति स्पष्ट करने का अवसर भी दिया गया।

इसके बाद जांच अधिकारियों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर जिन परीक्षार्थियों पर आरोप सही नहीं पाए गए, उनके परिणाम घोषित करने का निर्णय किया गया। जो दोषी पाए गए, दोष की गंभीरता के अनुसार बोर्ड ने नियमों के तहत दंड भी दिया है। इनमें बड़ी संख्या सेकंडरी के परीक्षार्थियों की है। बोर्ड ने सीनियर सेकंडरी विज्ञान वर्ग के 27 परीक्षार्थियों की परीक्षा निरस्त की है। कला वर्ग में 129 परीक्षार्थी नकल के दोषी पाए गए, जिनकी परीक्षा निरस्त कर दी गई। ललित कला वर्ग में 7 परीक्षार्थियों की परीक्षा निरस्त की गई है। सेकंडरी के सर्वाधिक 456 परीक्षार्थियों की परीक्षा निरस्त की गई है।

दोषी स्कूलों पर होगी कार्रवाई!

बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुछ सेंटरों पर बड़ी संख्या में नकल के प्रकरण सामने आए। बोर्ड ऐसे स्कूलों की सूची तैयार करवा रहा है। इनके खिलाफ भी कार्रवाई संभव है। स्कूलों के दोष के आधार पर बोर्ड विभिन्न स्तरों की कार्रवाई कर सकता है(दैनिक भास्कर,अजमेर,3.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।