मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 अगस्त 2010

मेडिकल इंटर्न का वजीफा 80% बढ़ेगा

केंद्रीय विश्वविद्यालयों से जुड़े मेडिकल कॉलेजों के इंटर्न को मिलने वाले मासिक वजीफे में जल्द ही 80 फीसदी का इजाफा होने वाला है । इंट र्न को अभी 5 हजार रुपये प्रतिमाह मिलते हैं । वृद्धि के बाद यह राशि 8900 हो जाएगी। इससे दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़े मौलाना आजाद मेडिक ल कॉलेज, लेडी हार्डिं ग कॉलेज और यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिक ल साइंसेज के इंटर्न को फायदा मिलेगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का यह प्रस्ताव लंबे समय से विचाराधीन था। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से भी इसे स्वीकृति मिल चुकी थी। सूत्रों के मुताबिक महीनों की खींचतान के बाद अंतत: वित्त मंत्रालय ने भी इसे मंजूरी दे दी है । वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय और यूजीसी, दोनों ने ही वजीफे की राशि बढ़ाने की पुरजोर मांग की थी। उनका कहना था कि ऐसा क रना जरू री है ताकि एम्स और कें द्रीय विश्वविद्यालयों से जुड़े मेडिक ल कॉलेजों में इस मामले में मौजूदा भेदभाव खत्म हो सके । 5000 का वजीफा वर्ष 1999 में तय हुआ था(चारूसदन कस्तूरी,हिंदुस्तान,दिल्ली,4.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।