केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के पहले सेमेस्टर की परीक्षा सितंबर महीने में ली जाएगी। सीबीएसई ने सभी स्कूलों को इस बारे में कहा है कि वे सितंबर के दूसरे पखवाड़े में ही परीक्षा आयोजित करें । पिछली बार की ही भांति इस बार भी डेट शीट तय करने का जिम्मा स्कू लों को सौंपा गया है। नौवीं और दसवीं की परीक्षा के बारे में सीबीएसई की ओर से स्कू लों को सूचित कि या गया है कि स्कू लों को बोर्ड की ओर से प्रश्नपत्र 10 सितंबर तक मुहैया क रा दिया जाएगा। सभी प्रश्न पूर्व में बोर्ड द्वारा घोषित सिलेबस के आधार पर होंगे। स्कूलों को जो प्रश्नपत्र भेजे जाएंगे, उसमें से प्रश्न पत्र का सेट का स्कू ल चयन क र सक ते हैं या फि र वे अगर चाहें तो बोर्ड की ओर से तय मापदंडों के आधार पर अपने आप भी प्रश्न पत्र तैयार कर सकते हैं । इसके साथ ही स्कूलों को सभी उत्तर पुस्तिकाएं अपने स्तर पर ही जांचने को क हा गया है।
नवीं और दसवीं की समेटिव परीक्षा 15 सितंबर के बाद होगी। इस परीक्षा का आयोजन स्कूल के द्वारा किया जाएगा। सीबीएसई ने स्कूलों को यह परीक्षा आयोजित करने के लिए कु छ हिदायतें दी हैं । सीबीएसई ने स्कू लों को लिखे अपने पत्र में क हा है कि स्कू लों को इस परीक्षा का पेपर और सिलेबस सीबीएसई के दिए गए निर्देशों के तहत ही बनाना होगा। अहम बात है कि सीबीएसई ने परीक्षाओं की गुणवत्ता को बरक रार रखने के लिए स्कूलों को यह निर्देश दिया है कि वह समेटिव परीक्षा का पेपर सीबीएसई को 10 सितंबर तक भेज दें। सीबीएसई ने स्कू लों को यह क हा कि वह छात्रों के अनुसार तीन से साढ़े घंटे तक का समय दे सकते हैं । परीक्षा के अंक और जांच स्कूल अपने यहां के शिक्षकों के द्वारा कराएगा। सीबीएसई स्कू लों को एक सीडी भेजेगा। अगर स्कू ल चाहें जो वह उस सीडी में से भी एक पेपर चुन सकता है । अगर स्कू ल अपने खुद से पेपर तैयार कर रहा है तो वह एक सीडी सीबीएसई को देगा। सीबीएसई पहले ही सीसीई व ग्रेडिंग सिस्टम लागू कर चुका है। अध्यक्ष विनीत जोशी ने क हा कि इस वर्ष भी सीबीएसई इसे जारी रखेगी।
(हिंदुस्तान,दिल्ली,4.8.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।