तीन अगस्त से प्रस्तावित राज्यस्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा की काउंसिलिंग राजधानी में तीन केन्द्रों पर होगी। तीनों केन्द्र आर्ट्स कालेज परिसर में हैं। अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग सेंटर पहुंचते ही एक टोकन दे दिया जाएगा, इसी से अभ्यर्थी की पहचान होगी। गौरतलब है कि गौतम बुद्ध प्राविधिक विश्वविद्यालय की एसईई काउंसिलिंग में पहले दिन अव्यवस्था होने के बाद भी टोकन व्यवस्था लागू की गई थी। इसी आधार पर लविवि ने पहले ही यह व्यवस्था कर ली है। रविवार को पत्रकार वार्ता के दौरान राजधानी के समन्वयक पवन अग्रवाल ने बताया कि राजधानी में पहले दिन 961 अभ्यर्थी शामिल होंगे। काउंसिलिंग सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगी। टोकन लेने के बाद अभ्यर्थी को टेंट के नीचे इंतजार करना होगा। केन्द्र से एक बार में 30 से 40 अभ्यर्थियों की पुकार होगी। परिसर में प्रवेश करने के बाद अभ्यर्थी प्रोजेक्टर पर उपलब्ध कालेज और सीटों का ब्यौरा देख सकते हैं। चरणबद्ध प्रक्रिया पूरी करने के बाद अभ्यर्थियों को अगले दिन शाम 3 बजे कालेज का आवंटन पत्र जारी किया जाएगा। इस पर कालेज का नाम और फीस लिखी होगी। जिन अभ्यर्थियों को कालेज नहीं मिलेगा उनका 5000 रुपये का ड्राफ्ट आवंटन पत्र वितरण केन्द्र से वापस कर दिया जाएगा। ऐसे पहुंचें केन्द्र तक काउंसिलिंग कला एवं शिल्प महाविद्यालय (आर्ट्स कालेज) के छात्रावास में होगी। यहीं पर केन्द्र एक, दो और तीन हैं। राजधानी पहुंचने के बाद अभ्यर्थी हनुमान सेतु या डालीगंज पुल के पास पहुंचकर काउंसिलिंग स्थल तक पहुंच सकते हैं। अभ्यर्थियों के वाहनों के लिए परिसर के बाहर व्यवस्था की गई है। जीरो फीस का मिलेगा लाभ जिन अभ्यर्थियों के परिजनों की सालाना आय एक लाख से कम होगी उन्हें जीरो फीस का लाभ दिया जाएगा। अभ्यर्थी द्वारा संलग्न किये गए आय प्रमाणपत्र की जांच के बाद यह निर्णय लिया जाएगा। अभ्यर्थी का 5000 रुपये का ड्राफ्ट भी वापस कर दिया जाएगा(दैनिक जागरण,लखनऊ,2.8.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।