मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 अगस्त 2010

लखनऊःराजकीय महाविद्यालय में दो नये विभाग

आशियाना स्थित महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। महाविद्यालय में इस वर्ष स्नातकोत्तर वर्ग के दो नये विभाग खुलेंगे। 13 अगस्त को लखनऊ विश्र्वविद्यालय कार्य परिषद की बैठक में इस पर अंतिम फैसला होने की सम्भावना है। महाविद्यालय में अभी तक भूगोल और हिन्दी विषय में ही स्नातकोत्तर की उपाधि मिलती थी। इस वर्ष अर्थशास्त्र और समाजशास्त्र विषयों में स्नातकोत्तर कक्षाओं की शुरुआत होने पर विद्यार्थियों को अब किसी अन्य महाविद्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजधानी में अपनी तरह का अकेला सरकारी महाविद्यालय है, जहां ग्रामीण इलाके से आने वाले छात्र-छात्राएं एक साथ शिक्षा ग्रहण करते हैं। राजधानी में दो अन्य राजकीय महाविद्यालयों में केवल छात्राओं को ही प्रवेश दिया जाता है(दैनिक जागरण,लखनऊ,2.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।