मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 अगस्त 2010

स्कूल समय से करवा लें ऑनलाइन पंजीकरण

बारहवीं के छात्रों के विवरण को स्कूल जल्द ही ऑनलाइन जमा कराएं। सत्र २०१०-११ से बारहवीं के छात्रों के पंजीकरण को भी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने ऑनलाइन कर दिया है। सीबीएसई ने इसकी विस्तृत जानकारी अपनी वेबसाइट में दी है।

इसके लिए सीबीएसई का क्षेत्रीय कार्यालय अब स्कूलों को फॉर्म नहीं भिजवाएगा। फॉर्म भरने की तारीखों का पूरा ब्यौरा वेबसाइट में दिया गया है। दूरवर्ती इलाकों जैसे अरूणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, अंदमान निकोबार और विदेशों के स्कूलों को १५ दिन का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। पंजीकरण प्रत्येक वर्ष इसी तारीखों में होगी। ऑनलाइन प्रक्रिया आखिरी तारीख के बाद बंद कर दी जाएगी। सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय में पंजीकृत छात्रों की सूची और फीस मिलने के बाद वेबसाइट में इसकी प्राप्ती रसीद दे दी जाएगी। स्कूल छात्रों के पंजीकरण का काम सीबीएसई की वेबसाइट पर शुरू कर सकते हैं जिससे आखिरी तारीख से पहले यह क्षेत्रीय कार्यालय में जमा हो सके। वेबसाइट में केवल पंजीकृत स्कूलों को ही लॉग इन करने की अनुमति होगी(नई दुनिया,दिल्ली,4.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।