मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 अगस्त 2010

जामिया में खेल परिसर तैयार

राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान प्रैक्टिस सेशन के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया खेल परिसर बनकर तैयार हो गया है। रग्बी ७एस और टेबल टेनिस की प्रैक्टिस के लिए बनाए गये इस परिसर का उद्घाटन बुधवार को खेल व युवा मामलों के मंत्री एमएस गिल करेंगे। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री शीला दीक्षित करेंगी।

खेल के मद्देनजर ४२ करोड़ की लागत से इस परिसर को अपग्रेड किया गया है। इसमें बहुद्देश्यीय हॉल की छत, दीवार और फ्लोर को पहले ही तैयार किया जा चुका है। लाइटिंग, ध्वनि और एयरकंडीशन की सुविधा को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि परिसर में किके्रट ग्राउंड भी इस रूप में तैयार कर दिया गया है ताकि इस पर रग्बी की प्रैक्टिस बेहतर ढंग से हो। ग्राउंड में पानी निकासी का भी इंतजाम है। यहां चेंजिंग रूम, फिटनेस सेंटर, कॉर्डिनेशन रूम, एथेलिट्स वेटिंग लॉंज, खेलों के सामान के लिए स्टोर रूम, बैठक रूम, फिजियोथेरेपी और मसाज रूम, मेडिकल रूम, कैफेटेरिया और बर्फ स्नान की सुविधा भी है। रग्बी प्रैक्टिस सेशन के साथ टेनिस और वॉलीवाल के मैदान को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया गया है।

मैदान में खेल के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था भी होगी। इन सबके लिए पावर बैक अप और आपातकालीन प्रकाश जैसी चीजें भी हैं।

खेल खत्म होने के बाद विश्वविद्यालय ने अपने छात्रों के लिए विशेष योजना तैयार की है। यहां वह अपने छात्रों को इंडोर और आउटडोर गेम का प्रशिक्षण देगा।

भारतीय खेल प्राधिकरण ने इसे एक्सटेंशन सेंटर का दर्जा दिया है। इसमें जामिया फेडरेशन की मदद से टेनिस, बैडमिंटन, बॉस्केट बॉल और वॉलीवाल की विशेष कोचिंग प्रदान करेगा। उद्घाटन समारोह में जामिया के कुलपति नजीब जंग सहित कई अधिकारी व अतिथि मौजूद होंगे(नई दुनिया,दिल्ली,4.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।