मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

07 अगस्त 2010

जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालयःज्ञान व्याख्यान श्रृंखला का आगाज

जामिया में ज्ञान व्याख्यान श्रृंखला शुक्रवार से शुरू हो गई। इसके पहले कार्यक्रम में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला ने आमचुनाव २००९ पर आयोजित परिचर्चा में हिस्सा लिया। उन्होंने पिछले आम चुनाव से जु़ड़ी कई समस्याओं के बारे में बताया। चुनाव की बेहतरी के लिए युवाओं से सुझाव भी देने को कहा। युवाओं ने उन्हें जामिया में छात्रसंघ चुनाव नहीं कराये जाने की ओर ध्यान दिलाया। उन्होंने इसके लिए छात्रों को भी काफी हदतक जिम्मेदार ठहराया। देश के विश्वविद्यालय छात्र संघ किस तरह असामाजिक तत्वों की गिरफ्त में है इसका भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि छात्रों को कैंपस की राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रीय स्तर के चुनाव को देखना चाहिए। उन्होंने छात्रों को चुनाव के संबंध में अपने सुझाव देने के लिए मेल का पता भी दिया(नई दुनिया,दिल्ली,7.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।