मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 अगस्त 2010

कोटा विश्वविद्यालयःतीन कॉलेजों की एनओसी खटाई में

कोटा विश्वविद्यालय ने शनिवार को विवि से संबद्ध 63 कॉलेजों में से 37 बीएड कॉलेजों के अनापत्ति प्रमाण-पत्र (एनओसी) जारी कर दिए। विश्वविद्यालय ने जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर को फैक्स के जरिए इन 37 कॉलेजों के नामों की सूची भेजी है। वहीं तीन कॉलेज ऎसे हैं, जिनकी सम्बद्धता खटाई में है। बोर्ड ऑफ इंस्पेक्शन की ओर से इन कॉलेजों की रिपोर्ट सही नहीं आने के बाद संभवत: इन्हें एनओसी जारी नहीं की जाएगी। इसमें दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज बारां, रामदुलारी टीटी कॉलेज हिण्डौन और आनन्द टीटी कॉलेज सवाईमाधोपुर शामिल हैं, इनके अलावा तेईस अन्य कॉलेजों के बारे में अभी फैसला नहीं किया गया है।

विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव प्रवीण गोयल ने बताया कि शनिवार को ऎसे कॉलेजों को एनओसी जारी कर दी गई, जिन्होंने फाइल समय पर जमा करवा दी थी। इसके अलावा जुर्माना व अन्य औपचारिकताएं भी पूरी कर दी थी। वहीं जिन्हें रोका गया वे कॉलेज ऎसे हैं, जिन्हें दो माह पूर्व जुर्माने की सूचना दी गई थी लेकिन अभी तक राशि जमा नहीं करवाई गई। साथ ही कुछ कॉलेज ऎसे भी हैं, जिनके मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं। यही नहीं कुछ ऎसे कॉलेजों को भी अभी रोका गया है, जिन्होंने 27 से 30 जुलाई तक फाइल जमा करवाई थी।

दस्तावेज भी अधूरे
गोयल ने बताया कि कॉलेजों द्वारा जमा कराए गए दस्तावेज भी पूरे नहीं हैं। कॉलेजों से फेकल्टी सदस्यों के गु्रप फोटो मांगे गए थे, लेकिन कई कॉलेजों ने ये जमा नहीं करवाए। इसके अलावा फेकल्टी की विस्तृत जानकारियां भी नहीं दी(राजस्थान पत्रिका,कोटा,8.82010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।