जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित पोद्दार स्कूल की खाली जमीन पर दिल्ली की तर्ज पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का हैबिटेट सेंटर बनाया जा सकता है। मुख्य सचिव टी. श्रीनिवासन ने शनिवार को नगरीय विकास व शिक्षा विभाग के अघिकारियों के साथ स्कूल परिसर का अवलोकन किया और हैबिटेट सेंटर की संभावनाओं पर राय मशविरा किया।
मुख्य सचिव श्रीनिवासन, प्रमुख नगरीय विकास सचिव जी.एस.संधु, प्रमुख शिक्षा सचिव अशोक सम्पतराम, माध्यमिक शिक्षा निदेशक भाास्कर सांवत, जेडीए आयुक्त सुधांश पंत के साथ सुबह करीब 11 बजे राजकीय रामदेव पोद्दार उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। अघिकारियों ने बताया कि विद्यालय में 23 हजार वर्गमीटर खाली भूमि है, जहां हैबिटेट सेंटर बनाया जा सकता है। जानकारों के मुताबिक मुख्य सचिव ने हैबिटेट सेंटर के लिए पोद्दार विद्यालय की भूमि के अलावा अन्य विकल्प भी तलाशने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव का मानना है कि पोद्दार विद्यालय के पास राजस्थान विश्वविद्यालय सहित अन्य शिक्षण संस्थान हैं। हैबिटेट सेंटर बनने के बाद यहां पार्किग की समस्या पैदा हो सकती है। अघिकारियों को ओटीएस की खाली भूमि पर भी हैबिटेट की संभावना तलाशने के लिए कहा गया है।
होंगी कई सुविधाएं
राज्य सरकार की मंशा है कि दिल्ली में स्थित इंडिया इंटरनेशनल हैबिटेट सेंटर की तर्ज पर राजधानी में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का सेंटर बने। इसके अलावा शिक्षा संकुल परिसर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का कंनवेंशन सेंटर बनाने के लिए योजना पहले ही तैयार की जा चुकी है। जानकारों के मुताबिक प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस हैबिटेट सेंटर में प्रदर्शनी हॉल, कॉन्फ्रेंस हॉल, कैफेटेरिया और बुद्धिजीवियों एवं साहित्यकारों के ठहरने की व्यवस्था और अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। ये सारी व्यवस्थाएं दिल्ली के हैबिटेट सेंटर की तर्ज पर होंगी।
अभी से विरोध
हैबिटेट सेंटर बनाने की कवायद शुरू होते ही शिक्षक संगठन विरोध में आ गए। शिक्षक संगठनों का कहना है कि ये भूमि शैक्षणिक कार्यो के लिए दी गई थी, इसका किसी अन्य काम में इस्तेमाल ठीक नहीं है। इसका विरोध किया जाएगा। अखिल राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ (अरस्तु) के प्रदेशाध्यक्ष रामकृष्ण अग्रवाल ने कहा कि विद्यालय की जमीन पर यदि कोई भी गैर श्ौक्षणिक गतिविघि हुई तो इसका विरोध किया जाएगा। राजस्थान प्रयोगशाला सहायक संघ के जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार शर्मा ने बताया कि जनवरी 1956 में पोद्दार ट्रस्ट ने यह जमीन राज्य सरकार को शैक्षणिक कार्यो के लिए दान में दी थी।
पहले भी हुई थी कवायद
पोद्दार विद्यालय में जनवरी 2007 में सरकार ने पुलिस मुख्यालय बनाने की कवायद की थी। जिसका पोद्दार ट्रस्ट और विद्यालय शिक्षकों-कर्मचारियों ने विरोध किया था। इसके अलावा लक्ष्मी निवास मित्तल ट्रस्ट ने भी 2008 में विद्यालय के पांच कमरों में कम्प्यूटर प्रोजेक्ट चलाने की मांग की थी(राजस्थान पत्रिका,जयपुर,8.8.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।