मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

03 अगस्त 2010

मध्यप्रदेशःइंजीनियरिंग छात्रों को आज से मिलेंगे कॉलेज

इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए एक महीने से चल रही कवायद अंजाम पर पहुंच गई है। पहले राउंड में 48 हजार 801 छात्र-छात्राओं के आवंटन पत्र जारी किए गए हैं। छात्र-छात्राओं को मंगलवार से कालेज आवंटन पत्र जारी किए जाएंगे। इन सभी को सात अगस्त तक प्रवेश लेना होगा। पिछला साल तंगी में काटने वाले इंजीनियरिंग कालेज संचालकों के लिए ऑन लाइन काउंसलिंग सौगात साबित हो रही है। पिछले साल अंतिम चरण के बाद भी मात्र 43 हजार सीटें भर सकी थीं, इस बार पहले ही राउंड की काउंसलिंग में ही यह आंकड़ा पिछड़ गया। प्रदेश में उपलब्ध 81 हजार सीटों के लिए पहले राउंड की काउंसलिंग में करीब 56 हजार छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराया है। इनमें से 48 हजार 801 उम्मीदवारों को आवंटन जारी किया गया है। तकनीकी शिक्षा विभाग ने आवंटन पत्र जारी करने की तैयारी पूर्ण कर ली है। मंगलवार को दोपहर बारह बजे से आवंटन पत्र मिलना शुरू हो जाएगा। इनके अलावा एनआरआई कोटे में 1300 प्रवेश फायनल हुए हैं। इस तरह पहले ही राउंड में प्रवेश का आंकड़ा 50 हजार के पार होने की उम्मीद है। दारोमदार प्रवेश पर टिका मंगलवार से ऑन लाइन जारी होने वाले आवंटन पत्र में छात्र-छात्राओं को तीन तरह के विकल्प रहेंगे। पहले विकल्प के तौर पर छात्रों को प्रवेश फायनल करना होगा। पसंद का कालेज और ब्रांच न मिलने पर वे अपग्रेडेशन का विकल्प भर सकते हैं। अंतिम विकल्प प्रवेश छोड़ने का होगा। प्रवेश न लेने वाले छात्र ही अगले राउंड में शामिल हो सकेंगे। जबकि अपग्रेडेशन विकल्प वाले छात्रों को अपने पसंद का कालेज बाद में आवंटित किया जाएगा। कालेजों के लिए पहली बार में ही प्रवेश फायनल करने वाले छात्र फायदेमंद होंगे। फीस में भी छूट का लाभ राज्य शासन ने इस वर्ष आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग, महिला और विकलांग वर्ग के ऐसे 3704 बच्चों को शिक्षण शुल्क छूट योजना के अंतर्गत प्रवेश दिया है, जिनकी वार्षिक आय दो लाख पचास हजार रुपए से कम है। इस योजना में प्रवेश पाने वालों को पाठ्यक्रम की चार वर्ष की अवधि में टयूशन फीस नहीं देना होगी(दैनिक जागरण,भोपाल,3.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।