मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

03 अगस्त 2010

मध्यप्रदेश के स्कूलों में अब हर महीने सूर्य नमस्कार

मध्यप्रदेश के स्कूलों में हर माह एक साथ अब लाखों हाथ उठेंगे। साल में एक बार होने वाला सामूहिक सूर्य नमस्कार अब हर माह के अंतिम दिन होगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हर साल 12 जनवरी को स्कूलों में स्वैच्छिक सामूहिक सूर्य नमस्कार या प्राणायाम का आयोजन किया जाता है। इस बार विभाग ने हर माह सूर्य नमस्कार आयोजित करवाने का निर्णय लिया है। माह की अंतिम तिथि को सुबह 9 से 9.30 बजे तक आकाशवाणी के केंद्र द्वारा सूर्य नमस्कार का प्रसारण किया जाएगा। इसके बाद 9.30 से 10 बजे तक स्कूलों में एक साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार होगा। विभाग ने सूर्य नमस्कार के लिए 31 अगस्त, 30 सितंबर, 30 अक्टूबर, 30 नवंबर, 31 दिसंबर, 12 जनवरी की तिथि घोषितकी है(दैनिक जागरण,भोपाल,3.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।