कन्वर्जेस, इंफोसिस, गूगल, विप्रो, ऑरेकल और आईबीएम जैसी बड़ी कंपनियों के अलावा सरकारी कंपनियां भी वॉक-इन इंटरव्यू आयोजित करती हैं। विभिन्न जॉब पोर्टल, प्रोफेशनल नेटवर्किग साइट, कंपनियों की वेबसाइट और अखबारों में वॉक-इन इंटरव्यू की सूचनाएं कंपनियों द्वारा दी जाती हैं।
क्या है वॉक-इन इंटरव्यू
संक्षेप में कहें तो वॉक इन इंटरव्यू का मतलब ऐसे इंटरव्यू से है जो पहले से उम्मीदवार से बात करके तय नहीं किया जाता। यानी नौकरी के लिए योग्यता रखने वाले कोई भी उम्मीदवार वॉक-इन इंटरव्यू में उपस्थित होकर पैनल के समक्ष खुद को प्रस्तुत कर सकते हैं। अमूमन वॉक-इन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किए जाते हैं, इसलिए जितना समय सूचना में दिया गया है उसके अनुसार ही इंटरव्यू स्थल पर पहुंचना अच्छा रहता है।
यूं करें तैयारी
एचआर विशेषज्ञ मोहम्मद शहबर के अनुसार, पहले से निर्धारित न होने के बावजूद वॉक इन इंटरव्यू में उम्मीदवार अपना अलग प्रभाव बनाने में कामयाब हो सकते हैं। अच्छा संचार कौशल, प्रेजेंटेशन स्किल और जॉब के अनुरूप एटीटय़ूड तीन ऐसी चीजें हैं जो उम्मीदवार को विशाल भीड़ में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाबी दे सकती हैं। मार्केटिंग, बीपीओ, क्लाइंट सर्विसिंग और रिटेल कुछ ऐसे क्षेत्र में जिनमें बेसिक अर्हता के साथ-साथ उम्मीदवार की सॉफ्ट स्किल्स विशेष अहमियत रखती हैं।
- इस प्रक्रिया में सबसे पहला कदम जिस कंपनी में आप आवेदन के लिए जा रहे हैं उसके बारे में जानकारी एकत्र करना होगा। इस विषय में कंपनी की वेबसाइट और उसके संदर्भ में हाल की खबरों के बारे में जानकारी जुटाएं।
- आमतौर पर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तरों की तैयारी करें। मसलन आप इस कंपनी से क्यों जुड़ना चाहते हैं? आपकी खासियत और कमजोर पक्ष आदि? पहले से तैयारी कर आप पूरे आत्मविश्वास के साथ इनका उत्तर दे सकेंगे। कंपनी के कल्चर, प्रोफाइल, बाजार प्रतिष्ठा और लीडरशिप आदि के बारे में जानकारी हासिल करें। अपनी तकनीकी जानकारी और शैक्षिक योग्यताओं की जानकारी दें।
- खुद को भीड़ से अलग करने के लिए पर्सनल ग्रूमिंग पर भी ध्यान दें। स्थिति और इंडस्ट्री की मांग के अनुरूप परिधान पहनें। पुरुष उम्मीदवार गहरे रंग की पेंट के साथ हल्के रंग की कमीज टाई के साथ पहन सकते हैं और महिलाएं फॉर्मल ड्रेस चुनें।
- अपने सभी दस्तावेजों को एक जगह रखें और व्यवस्थित तरीके से पेश करें।
- अंत में आभार व्यक्त करना न भूलें।
इन्हें ले जाना ना भूलें
- अपडेटेड प्रोफेशनल रिज्यूमे की दो कॉपी और दो से तीन प्रोफेशनल जॉब रेफरेंसेस की सूची
- एक नोटबुक
- बॉल प्वॉइंट पेन (काला या नीला)
- प्रोजेक्ट/रिसर्च रिपोर्ट
- जॉब से संबंधित क्षेत्र में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अनुभव रखने का प्रमाण(पूनम जैन, हिंदुस्तान,दिल्ली,2.8.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।