मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

03 अगस्त 2010

जल्दी डूसू चुनाव कराने का प्लान फ्लॉप

डीयू में नया सेशन शुरू हो गया है और स्टूडेंट्स यूनियन ( डूसू ) इलेक्शन की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। इस बार यूनिवर्सिटी की पूरी प्लानिंग थी कि डूसू इलेक्शन समय से पहले यानी अगस्त के लास्ट वीक में करवाएं जाएं लेकिन रिजल्ट में देरी के चलते यूनिवर्सिटी का प्लान आगे नहीं बढ़ पाया। यूनिवर्सिटी चाहती थी कि डूसू इलेक्शन 27 अगस्त को हों लेकिन अब पूरी संभावना है कि इलेक्शन सितंबर के पहले वीक में ही होंगे।

वाइस चांसलर प्रो . दीपक पेंटल का कहना है कि यूनिवर्सिटी चाहती थी कि इलेक्शन पहले करवा दिए जाएं लेकिन सभी कोर्सेज का रिजल्ट अभी नहीं आया है। उन्होंने कहा कि इस बार यूनिवर्सिटी को इंटरनल असेसमेंट के मार्क्स बहुत देर से मिले और इस कारण रिजल्ट में 15 से 20 दिनों का फर्क पड़ गया। अगर इंटरनल असेसमेंट के मार्क्स यूनिवर्सिटी को समय से सौंप दिए जाते तो डूसू इलेक्शन अगस्त में ही करवा दिए जाते। प्रो . पेंटल का कहना है कि हर बार की तरह इस बार भी डूसू इलेक्शन सितंबर के पहले वीक में ही करवाए जाएंगे। हर साल यूनिवर्सिटी शुक्रवार को ही इलेक्शन करवाती है और इस हिसाब से देखा जाए तो 3 सितंबर को शुक्रवार है और इसी दिन इलेक्शन होने के पूरे चांस हैं।

वहीं यूनिवर्सिटी ने फिर साफ कर दिया है कि पिछले साल की तरह कोड ऑफ कंडक्ट का सख्ती के साथ पालन किया जाएगा। पिछले साल यूनिवर्सिटी ने एनएसयूआई और एबीवीपी के तीन - तीन प्रमुख कैंडिडेट्स को चुनाव लड़ने से रोक दिया था क्योंकि उन कैंडिडेट के पोस्टरों से यूनिवर्सिटी की दीवारें भरी पड़ी थी। यूनिवर्सिटी ने कहा है कि अगर इस बार भी पोस्टरबाजी हुई तो सख्त कार्रवाई होगी। खास बात यह है कि इस बार डीयू में नया सेशन शुरू होने के बाद भी स्टूडेंट लीडर और संभावित कैंडिडेट के पोस्टर कैंपस में नहीं है। छात्र संगठनों का यह डर है कि अगर पोस्टबाजी की तो कहीं पिछले साल की तरह ही इस बार भी कैंडिडेट पर बैन न लगा दिया जाए।

यूनिवर्सिटी का कहना है कि पोस्टरबाजी में लाखों रुपये बर्बाद किए जाते हैं और पूरे कैंपस का बुरा हाल हो जाता था। पोस्टरबाजी रुकने से डूसू चुनाव में खर्चा भी कम होगा। यूनिवर्सिटी ने कैंपस में कुछ स्थानों की वॉल ऑफ डेमोक्रेसी के रूप में पहचान की है और इन जगहों पर ही पोस्टर लगाए जा सकते हैं लेकिन पोस्टर प्रिंटिड नहीं होने चाहिए(भूपेंद्र,Navbharat Times,नई दिल्ली,2.8.2010) ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।