राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय विद्या परिषद की शनिवार को आयोजित बैठक में प्रत्येक संकाय द्वारा एक—एक गांव गोद लेने व नए कोर्स शुरू करने संबंधी निर्णय लिए गए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. दिव्यप्रभा नागर ने बताया कि यूजीसी के निर्देशानुसार 3 वर्ष का प्रपत्र तैयार कर प्रत्येक संकाय एक—एक गांव गोद लेकर वहां शिक्षा, स्वास्थ्य, साक्षरता, पर्यावरण, आंगनवाड़ी, महिला व बालक शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, रोजगार पर कार्य करेगी।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा बैठक में महिला अध्ययन केन्द्र के अंतर्गत कानूनी साक्षरता प्रमाण पत्र पाठच्यक्रम, व्यावसायिक प्रशासन में एम.फिल. तथा टच्यूरिस्ट गाइड पाठच्यक्रम आदि कई नए कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया गया।
पाठ्यक्रम शुरू करने के प्रस्तावों को वित्तीय बैठक में रखा जाएगा(दैनिक भास्कर,उदयपुर,8.8.2010)।
मुख्य समाचारः
08 अगस्त 2010
राजस्थान विद्यापीठ में शुरू होंगे नए कोर्स
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।