मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 अगस्त 2010

डीयू की लॉ फैकल्टी में पेपर प्रेजेंटेशन कल

न्यायपालिका में आम लोगों की आस्था कायम रहे और अदालतों के चक्कर लगाते-लगाते उम्र ही न निकल जाए, इसके लिए जरूरी है न्यायिक सुधार। सुधारक में सुधारों के वाहक बनेंगे भविष्य के अधिवक्ता यानी आज के वकालत के विद्यार्थी। बेहतर न्याय लाएगा बदलाव थीम के साथ विश्व का सर्वाधिक पढ़ा जाने वाला अखबार दैनिक जागरण की ओर से न्यायिक सुधार के लिए शुरू किए गए जनजागरण अभियान की खास पहल में कानून के विद्यार्थियों के विचार भी अहम भूमिका निभाएंगे। वकालत के छात्रों को अपनी राय व्यक्त करने के लिए दैनिक जागरण कानून की पढ़ाई करवाने वाले शैक्षिक संस्थानों में पैनल डिस्कशन और पेपर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। डीयू के कैंपस लॉ सेंटर के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ.जेएल कौल ने बताया कि इस अभियान के तहत मंगलवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के लॉ फैकल्टी स्थित सेमिनार हॉल में प्रात:10.30 बजे से पेपर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता और पैनल डिस्कशन होगा। कैंपस लॉ सेंटर,लॉ सेंटर वन और लॉ सेंटर-टू के विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। न्यायिक सुधारों पर विद्यार्थियों को अधिकतम छह हजार शब्दों में अपना लिखित पेपर प्रस्तुत करना होगा। इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतियोगियों को दैनिक जागरण की ओर से ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। यही नहीं विजेताओं को जनजागरण के लोकल और नेशनल फोरम में भी अपने पेपर प्रेजेंटेशन का मौका मिलेगा। यही नहीं इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को भागीदारी का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा(दैनिक जागरण,दिल्ली,2.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।