राजस्थान ऎसोसिएशन ऑफ नार्थ अमरीका (राना) राज्य से अमरीका पहुंचने वाले विद्यार्थियों को रोजगार मुहैया कराने और कैरियर के लिए मार्गदर्शन देने का भी माध्यम बनेगा।
राना के मीडिया चेयरमेन प्रेम भण्डारी ने बताया कि राजस्थान के युवा अपना भविष्य संवार सकें इसलिए यह निर्णय किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर फार्मिग डेल में बन रहे राजस्थान हाउस पर साढे 12 करोड रूपए खर्च होंगे। ज्यादा से ज्यादा अप्रवासी राजस्थानियों की इसमें हिस्सेदारी हो इसलिए दो फीसदी से ज्यादा योगदान किसी से नहीं लिया जाएगा। उन्होंने न्यूयार्क स्थित राजस्थान हाउस के अगले साल के शुरूआत में अस्तित्व में आने की बात भी कही। उन्होंने गहलोत की मौजूदगी में हुए राना सम्मेलन से राजस्थान में निवेश का माहौल बनने की उम्मीद जताते हुए कहा कि एकल खिडकी प्रणाली से उद्योग लगाने वालों को तकलीफों का सामना नहीं करना पडेगा। भण्डारी ने दावा किया कि अब तक तीन सम्मेलन हो चुके हैं और हर सम्मेलन में राना ने एक नई उपलब्घि हासिल की(राजस्थान पत्रिका,जयपुर,2.8.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।