मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 अगस्त 2010

मध्यप्रदेशः इस माह वेतन नहीं

कार्यभारित व आकस्मिक निधि कर्मचारियों को अगस्त माह में वेतन नहीं मिलेगा। यह स्थिति ई पेमेंट प्रणाली लागू होने से बन रही है। शासन ने इस बार आकस्मिक व कार्यभारित कर्मचारियों को वेतन देने की व्यवस्था में ई पेमेंट प्रणाली जुलाई पेड इन अगस्त से लागू की है। इसमें दोनों वर्ग के कर्मचारियों को छह पेज का फार्म दिया गया है। इसमें कर्मचारियों को अपना संपूर्ण बायोडाटा भरना है। डाटा भरने के बाद यह फार्म ट्रेजरी में जमा होगा। ट्रेजरी में एंट्री होने के बाद कर्मचारियों को एम्लाइज यूनिक कोड जारी किया जाएगा। इसके बाद ही कर्मचारियों का वेतन निकलेगा। इस प्रक्रिया को करने में काफी समय लगेगा। कार्यभारित व आकस्मिक निधि के बहुत से कर्मचारी फील्ड में पदस्थ हंै। यही कर्मचारी ग्रामीण अंचलों में भी हैं। कर्मचारी फार्म में डाटा भरकर संबंधित आहरण व संवितरण अधिकारी देंगे। इसके बाद फार्म ट्रेजरी पहुंचेगा। यहां एंट्री होने के बाद कर्मचारियों को वेतन मिलेगा। इस प्रक्रिया में एक माह से अधिक समय लगने की उम्मीद है। इससे कर्मचारियों अगस्त माह में वेतन मिलने की उम्मीद नजर कम आ रही है। वहीं अगस्त में बच्चों की फीस, घर खर्च सहित आर्थिक स्थिति की तंगी को देखते कर्मचारी संगठन आयुक्त कोष एवं लेखा से मिले थे। उन्होंने आश्वासन दिया था कि इस बार चैक के माध्यम से ही पेमेंट कर दिया जाएगा। लेकिन जिला कोषालय में अधिकारी डाटा फार्म जमा करने के बाद ही वेतन देने की बात कर रहे हैं। उनका कहना है कि अभी तक चैक से पेमेंट करने का कोई दिशा निर्देश नहीं मिले हैं(दैनिक जागरण,भोपाल,5.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।