अब न तो स्कूल से गायब होकर दोस्तो संग मस्ती होगी, और न ही मूवी के लिए बंक का सहारा लेने में कामयाब हो पाएंगे स्टूडेंट्स। जी हां अब क्लासेज बंक करने पर स्कूल की ओर से सीधा एसएमएस स्टूडेंट के अभिभावक को भेज दिया जाएगा। शास्त्री नगर स्थित बीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के इस नए नियम के अनुसार पैरेंट्स के हस्ताक्षर पत्र के बिना किसी भी स्टूडेंट के स्कूल नहीं पहुंचने की सूचना उसके अभिभावक को तुरंत दी जाएगी।
प्रिंसिपल परमजीत कौर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अकसर घर से स्कूल की ओर चले बच्चे रास्ते में कई बार यू ही गायब हो जाते हैं, जिसकी न तो कोई जानकारी स्कूल प्रशासन को होती है और न ही बच्चों के पैरेंट्स को। इस बात का पूरा ध्यान रखने के लिए स्कूल की ओर से यह नियम शुरू किया गया है। इस दौरान यदि कोई बच्च छुट्टी करता है या फिर हॉफ डे के बाद घर जाता है तो उसे उस छुट्टी करने के कारण को साबित करना होगा (अर्थात मेडिकल सर्टीफिकेट आदि) या फिर अपने अभिभावक के हस्ताक्षर वाला पत्र स्कूल में देना होगा।
यदि स्टूडेंट इस में से कोई भी जानकारी स्कूल प्रशासन को नहीं देता तो उसकी छुट्टी की सीधी सूचना उसके घर में दे दी जाएगी। स्कूल टीचर भावना का कहना है कि बच्चों के लिए इस तरह के नियम केवल इसलिए नहीं बनाए जाते कि वे बहुत ज्यादा बंक करते है। बल्कि इसलिए बनाए जाते है ताकि वे अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे सकें(दैनिक भास्कर,लुधियाना,8.8.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।