सेना में जवानों के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए रैली गुरूवार से बीकानेर के सादुल स्पोट्र्स स्कूल मैदान में शुरू होगी। जो 12 अगस्त तक चलेगी। भर्ती रैली के लिए तहसीलवार कार्यक्रम बनाया गया है। पहले दिन बीकानेर, श्रीकोलायत, नोखा व श्रीडूंगरगढ तहसील के अभ्यर्थी भाग लेंगे।
सैनिक क्लर्क, एसकेटी, तकनीक, सैनिक नर्सिüग सहायक पदों के लिए होने वाली इस रैली में बीकानेर सम्भाग के चारों जिलों और झुंझुनूं जिले के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। साथ ही क्षेत्रीय भर्ती कार्यालय जयपुर द्वारा विशेष मंजूरी के अभ्यर्थी भी शामिल हो सकेंगे।
सेना भर्ती निदेशक कर्नल रजत बैजल ने बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में बताया कि भर्ती के लिए 1600 मीटर की दौड प्रतिदिन सुबह साढे पांच बजे होगी। इसके लिए सुबह साढे चार बजे से आठ बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को तहसीलवार अलग-अलग रंग का टोकन देकर प्रवेश दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि भर्ती परिसर में अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए फोटो स्टेट मशीन, रियायती दर पर भोजन- पानी आदि की व्यवस्था की गई है।
ये रहेगा रैली का कार्यक्रम
5 अगस्त: बीकानेर, श्रीकोलायत, श्रीडूंगरगढ तहसील।
6 अगस्त: खाजूवाला, पूगल, छतरगढ, लूणकरनसर तहसील।
7 अगस्त: भादरा, पीलीबंगा, संगरिया, टिब्बी तहसील। साथ में क्षेत्रीय भर्ती कार्यालय जयपुर द्वारा विशेष मंजूरी के अभ्यर्थी।
8 अगस्त: चूरू जिला व नोहर, हनुमानगढ, रावतसर तहसील।
9 अगस्त: झुंझुनूं जिला व अनूपगढ, सादुलशहर, रायसिंहनगर, घडसाना, करणपुर तहसील।
10 अगस्त: श्रीगंगानगर,सूरतगढ, विजयनगर, पदमपुर तहसील।
11 व 12 अगस्त: मेडिकल जांच।
ये कागजात जरूरी
मूल निवास की चार प्रतियां
सैनिक क्लर्क, एसकेटी, तकनीक, सैनिक नर्सिüग सहायक पदों के लिए होने वाली इस रैली में बीकानेर सम्भाग के चारों जिलों और झुंझुनूं जिले के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। साथ ही क्षेत्रीय भर्ती कार्यालय जयपुर द्वारा विशेष मंजूरी के अभ्यर्थी भी शामिल हो सकेंगे।
सेना भर्ती निदेशक कर्नल रजत बैजल ने बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में बताया कि भर्ती के लिए 1600 मीटर की दौड प्रतिदिन सुबह साढे पांच बजे होगी। इसके लिए सुबह साढे चार बजे से आठ बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को तहसीलवार अलग-अलग रंग का टोकन देकर प्रवेश दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि भर्ती परिसर में अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए फोटो स्टेट मशीन, रियायती दर पर भोजन- पानी आदि की व्यवस्था की गई है।
ये रहेगा रैली का कार्यक्रम
5 अगस्त: बीकानेर, श्रीकोलायत, श्रीडूंगरगढ तहसील।
6 अगस्त: खाजूवाला, पूगल, छतरगढ, लूणकरनसर तहसील।
7 अगस्त: भादरा, पीलीबंगा, संगरिया, टिब्बी तहसील। साथ में क्षेत्रीय भर्ती कार्यालय जयपुर द्वारा विशेष मंजूरी के अभ्यर्थी।
8 अगस्त: चूरू जिला व नोहर, हनुमानगढ, रावतसर तहसील।
9 अगस्त: झुंझुनूं जिला व अनूपगढ, सादुलशहर, रायसिंहनगर, घडसाना, करणपुर तहसील।
10 अगस्त: श्रीगंगानगर,सूरतगढ, विजयनगर, पदमपुर तहसील।
11 व 12 अगस्त: मेडिकल जांच।
ये कागजात जरूरी
मूल निवास की चार प्रतियां
14 पासपोर्ट रंगीन फोटो
जाति व चरित्र प्रमाण पत्र
अंक तालिका व बोर्ड प्रमाण पत्र(Rajasthan Patrika,Bikaner,5.8.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।