उत्तराखण्ड राज्य में बीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों का आमरण अनशन आज दसवें दिन भी जारी रहा। बीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन के बैनरतले बेरोजगारों का एक जत्था पिछली 26 जुलाई से विधानसभा के बाहर रोजगार दिये जाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठा है।
संगठन के प्रवक्ता महेन्द्र चौहान ने बुधवार को यहां बताया कि जब तक उनकी मांगों को नहीं मान लिया जाता वे अपना अनशन समाप्त नहीं करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस उनके खिलाफ दमनात्मक रवैया अपना रही है(हिंदुस्तान,देहरादून,4.8.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।