मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 अगस्त 2010

मध्यप्रदेशःमहंगी हुई डॉक्टरी की पढ़ाई,बीडीएस में राहत

एक साथ तीन सत्रों की फीस घोषित, दस फीसदी से अधिक की वृद्धि

डाक्टर बनना अब आम परिवारों के छात्र-छात्राओं के लिए अब और महंगा हो गया है। खासकर प्रायवेट कालेज से एमबीबीएस हर किसी के लिए संभव नहीं रहा। एमबीबीएस में पढ़ने के लिए अब हर साल न्यूनतम तीन लाख 59 हजार 700 रुपए फीस लगेगी। राहत सिर्फ इतनी है है कि अगले तीन सत्रों तक फीस नहीं बढ़ेगी। वहीं एमबीबीएस महंगी होने से छात्र बीडीएस से संतोष कर सकते हैं। इसकी फीस में इस बार कटौती कर दी गई है। मध्यप्रदेश प्रवेश एवं शुल्क निर्धारण समिति ने सभी चिकित्सा पाठ्यक्रमों की फीस शनिवार को घोषित कर दी है। इस बार तीन सत्रों यानि 2009-10 से 2013 तक की फीस एक साथ घोषित की गई है। अब 2012-13 तक यही फीस स्ट्रक्चर कायम रहेगा। सत्र 2009-10 से अगले तीन सत्रों में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को पूरे पाठ्यक्रम में यही फीस देना होगी। इसमें कालेज संचालक किसी तरह का बदलाव नहीं कर सकते। नई फीस में सबसे अधिक फायदे में एमबीबीएस संचालित करने वाले कालेज रहे हैं। पिछले साल की तुलना में करीब दस फीसदी से अधिक का इजाफा फीस में हुआ है। पिछले साल अधिकतम फीस से भी ज्यादा फीस इस बार न्यूनतम रखी गई है। सर्वाधिक फीस इस बार भी पीपुल्स मेडीकल कालेज भोपाल को ही मिली है। वहीं सबसे कम फीस भी भोपाल के ही लक्ष्मी नारायण कालेज को मिली है। दूसरी ओर बीडीएस का स्ट्रक्चर छात्र-छात्राओं के पक्ष में रहा है। पिछले साल की तुलना में केवल भोपाल के ही दो कालेजों की फीस बढ़ी है। शेष ग्यारह कालेजों की फीस में पिछले साल की तुलना में चार हजार से 35 हजार तक फीस कम हुई है। वहीं नर्सिग के भी अधिकांश कालेजों की फीस में कमी आई है। इसके पीछे पिछले साल की खाली सीटों को मुख्य वजह बताया जा रहा है।

प्रदेश का नया फीस स्ट्रक्चर

कोर्स-न्यूनतम-अधिकतम
एमबीबीएस 311200 359700
बीडीएस 132000 167800
आयुर्वेद 48,000 92,800
होम्योपैथी 25,500 37,200
यूनानी 36,700 40,500
नर्सिग 45,000 62,800
भोपाल के कालेजों की फीस
आयुर्वेद : ओम कालेज बैतूल 48 हजार,
रानी दुलैया मेमोरियल भोपाल 83 हजार 500,
राजीव गांधी 69 हजार 800, वीणा वादिनी 62 हजार 300,
होम्योपैथी : हैनीमेन 28 हजार 500,
एलबीएस 28 हजार 500,
नारायण श्री 37 हजार 200,
शिवांग 25 हजार 500,
नर्सिग : मानसरोवर 51000,
पीपुल्स 62 हजार 800,
आरडी मेमोरियल 58 हजार 700,
प्रज्ञान 61 हजार 400,
राजीव गांधी 55 हजार 700,
आरकेडीएफ 59 हजार 900,
सुंदरदेवी 51000,
अकादमी ऑफ नर्सिग एंड हेल्थ साइंसेस 45000,
अरविंदो 45000,
बत्रा नर्सिग 45000,
डॉ. शंकरदयाल शर्मा 45000,
कस्तूरबा 45000,
कुशाभाऊ ठाकरे 45000,
मार्बसेल्यिस 45000,
वीणा वादिनी 45000 एवं विशाल वाटे मेमोरियल 45000
एमबीबीएस कालेज 2009-10 2010-11 इंडेक्स
इंदौर 281500 314200
पीपुल्स भोपाल 302200 359700
आरडी गार्डी उज्जैन 262200 323700
श्री अरविंदो इंदौर 269800 329700
लक्ष्मी नारायण भोपाल 278900 311200
बीडीएस ऋषिराज भोपाल 145200 145200
डेंटल कालेज इंदौर 158100 150900
हितकारिणी जबलपुर 147000 143300
महाराणा प्रताप ग्वा. 132300 132000
मानसरोवर भोपाल 167200 132400
मार्डन इंदौर 172900 167800
पीपुल्स कालेज भोपाल 168400 151300
पीपुल्स अकादमी भोपाल 129200 157100
आरकेडीएफ भोपाल 132400 142500
श्री अरबिंदो इंदौर 176400 141900
भाभा भोपाल 161600 142500
आइडियास ग्वालियर 149000 132000
जीजीएस बुरहानपुर 154600 142500
(दैनिक जागरण,भोपाल,8.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।