मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 अगस्त 2010

एनएनडीटी महिला विश्वविद्यालयःअयोग्य शिक्षकों का मामला गरमाया

एसएनडीटी महिला यूनिवर्सिटी में अनक्वालिफाइड टीचर्स का मुद्दा गरमा गया है। बुधवार को हालात यहां तक पहुंच गए कि जुहू कैंपस की लड़कियों को बुधवार से भूख हड़ताल पर उतरना पड़ा।

ये छात्राएं दरअसल काफी समय से यूनिवर्सिटी प्रशासन से मांग कर रही हैं कि खाली पड़े उनके विभाग में 'पढ़े-लिखे' टीचर्स को अपॉइंट किया जाए और विभागाध्यक्ष पद पर भी किसी काबिल व्यक्ति को लाया जाए।

सूत्रों के मुताबिक, क्लिनिक लैब साइंस विषय के विभागाध्यक्ष पद पर अचानक लाकर बैठाई गई शिक्षिका जरूरी योग्यता (पीएचडी या एमडी और साथ में हॉस्पिटल में काम करने का अनुभव) नहीं रखतीं। सुप्रीम कोर्ट के कड़े निर्णय के बावजूद, कैंपस की प्रिंसिपल वर्षा जैन भी कार्यवाहक हैं। वाइस चांसलर चंद्रा कृष्णमूर्ति ने पूरे मामले को बकवास बताते हुए एनबीटी से दावा किया, 'विभाग में सभी टीचर्स हैं और पढ़ाई भी हो रही है। रही बात स्थाई विभागाध्यक्ष की, तो हम जल्द ही पद के लिए विज्ञापन देने जा रहे हैं(नभाटा,मुंबई,5.8.2010)।'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।