मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 अगस्त 2010

यूपीःकोड से पहचाने जाएंगे टीचर

अब यह जानना आसान होगा कि बेसिक शिक्षक परिषद के स्कूलों में तैनात कौन सा शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी और शिक्षामित्र कहां तैनात है। वह नगर क्षेत्र में तैनात हैं या ग्रामीण इलाके में। किसी जिले में कितने शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को तनख्वाह दी जा रही है। यदि किसी शिक्षक व कर्मचारी का तबादला एक से दूसरे स्कूल होता है तो उन्हें चिह्नित करना भी आसान होगा। यह सब संभव हो सकेगा कम्प्यूटर के माउस की एक क्लिक से। शासन ने परिषदीय के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में स्वीकृत पदों और इन पदों के सापेक्ष तैनात प्रत्येक शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी व शिक्षामित्र को अलग-अलग कोड आवंटित कर उन्हें वेबसाइट पर प्रदर्शित करने का आदेश जारी किया है। यह व्यवस्था बेहतर शैक्षिक व वित्तीय नियोजन तथा तबादलों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए शुरू की जा रही है। इस व्यवस्था के तहत विद्यालय कोड 11 अंकों का होगा। पहले दो अंक (01 से 71 तक) जिले के लिए होंगे। तीसरा अंक नगर क्षेत्र (1), अन्य नगर क्षेत्र (2) व ग्रामीण क्षेत्र (3) के लिए होगा। चौथा व पांचवां अंक ब्लाक/नगर क्षेत्र के लिए (01 से 23 तक या उनकी संख्या के अनुसार) होगा। छठा व सातवां अंक ग्राम पंचायत/वार्ड के लिए (01 से 20 तक या उनकी संख्यानुसार) होगा। आठवां व नौवां अंक स्कूल के प्रकार के लिए (01 से 11 तक) होगा। अंतिम दो अंक (01 से 10 तक या स्कूलों की संख्या के अनुसार) ग्राम पंचायत/वार्ड के अंदर स्कूलों की संख्या तय करने के लिए होंगे(दैनिक जागरण,लखनऊ,2.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।