मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 अगस्त 2010

देश में कॉमर्स का होगा समान पाठ्यक्रम

मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि उनका मंत्रालय देश भर के स्कूलों में कॉमर्स विषय का एक समान पाठ्यक्रम लागू करने की दिशा में कार्यरत है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भारत-अमेरिका शिक्षा परिषद के उद्घाटन के मौके पर सिब्बल ने कहा, विज्ञान का एक समान पाठ्यक्रम तैयार हो गया है और अब हम देश के सभी स्कूली बोर्ड के लिए कॉमर्स के एक समान पाठ्यक्रम बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। देश के सभी स्कूलों के बोर्ड और काउंसिल ने पहले ही तय किया है कि वर्ष 2011 तक विज्ञान और गणित का एक समान पाठ्यक्रम लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद कॉमर्स के एक समान पाठ्यक्रम के लागू करने की योजना है। इस बार ऑफ नहीं होगी कैट की ऑनलाइन परीक्षा कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) की ऑनलाइन परीक्षा इस बार ऑफ नहीं होगी। 2009 की परीक्षा पहली बार ऑनलाइन हुई थी, लेकिन तकनीकी खामियों ने इसकी व्यावहारिकता पर सवाल खड़े कर दिए थे। कैट-2010 के संयोजक तथा भारतीय प्रबंधन संस्थान, लखनऊ के चेयरमैन (एडमिशन) प्रोफेसर हिमांशु राय ने बताया कि पिछले साल पहली बार कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) का आयोजन किया गया था। इस वजह से तकनीकी गड़बडि़यों के बारे में अनुमान लगाना संभव नहीं था। पर इस बार कोई दिक्कत पेश नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि इस बार परीक्षा का आयोजन दस के बजाय 20 कार्य दिवसों में होगा। इनमें भी गैप रहेगा(दैनिक जागरण,पटना,2.8.2010 में मुंबई की रिपोर्ट)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।