मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 अगस्त 2010

हरियाणाःप्राइमरी के छात्र बुजुर्गो को सिखायेंगे ककहरा

हरियाणा में ज्ञानगंगा उलटी बहने वाली है। कैथल जिले के गांव चंदलाना में सरकारी प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने गांव को साक्षर करने और सभी बुजुर्गो को पढ़ाने का बीड़ा उठाया है। कैथल जिले के चंदलाना प्राथमिक विद्यालय के अभियान के तहत पहले 60 वर्ष से कम आयु के बुजुर्गो को पढ़ाना तय किया गया है। प्रत्येक विद्यार्थी ने 5 लोगों को पढ़ाने की जिम्मेदारी ली है। गांव में साक्षरता की अलख जगाने में लगे छात्रों का उत्साह देखते ही बनता है। गांव वासी भी इस अभियान में पूरा सहयोग दे रहे हैं। साक्षरता अभियान का नेतृत्व गांव के राजकीय उच्च विद्यालय के अध्यापक रामपाल टाया कर रहे हैं। वह कहते हैं कि उन्होंने साक्षरता अभियान में बच्चों को जोड़ा है। बुजुर्गो को पढ़ाने के लिए बच्चे भी खुद तैयारी करेंगे। उन्होंने बताया कि अभियान के लिए प्राइमरी कक्षा में पढ़ने वाले 8 बच्चों शालिनी, रजविंद्र, कविता, सतीश, मनदीप, राजीव, जोगिंद्र व मंजीत को जोड़ा गया है। इसके नाम से बनाई गई टीमों को क्लब का नाम दिया गया है। उसका नेतृत्व इन्हीं को सौंपा गया है। क्लब में इन 8 बच्चों के साथ 5 अन्य बच्चों को भी शामिल किया गया है। सभी बच्चों को 5 बुजुर्गो को पढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई है। रामपाल ने बताया कि क्लब इंचार्ज स्कूल से छुट्टी के बाद गांव के 60 वर्ष से कम आयु के निरक्षर व्यक्तियों की पहचान करेंगे और उनके घर पर जाकर उन्हें साक्षर करेंगे। प्रत्येक विद्यार्थी एक सप्ताह में बुजुर्गो की पढ़ाई की प्रगति के बारे में बताएंगे। बुजुर्ग विद्यार्थी कक्षाओं में नियमित रहें इसके लिए रजिस्टर में उपस्थिति भी दर्ज करने की व्यवस्था की गई है। गांव में शुरू हो चुका यह अभियान वर्ष 31 मार्च तक चलेगा। गांव के सरपंच टीकाराम शर्मा ने छात्रों के इस अभियान की प्रशंसा की(श्याम लाल कंबोज,दैनिकजागरण,कैथल,2.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।