गेट-2011 का प्रोग्राम घोषित
आईआईटी,चेन्नई करेगा परीक्षा का संचालन
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गैट )-2011 के प्रोग्राम की घोषणा कर दी है । गेट 2011 की परीक्षा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, चेन्नई द्वारा संचालित होगी। परीक्षा का आयोजन 13 फरवरी 2011 को किया जाएगा। इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्टिटेक्चर के मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम के साथ विज्ञान के विभिन्न ब्रांच में डॉक्टर प्रोग्राम के लिए अखिल भारतीय स्तर पर परीक्षा ली जाती है। इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा स्कॉलरशिप या फेलोशिप प्रदान की जाती है। गेट का आयोजन इसी के लिए किया जाता है । इस प्रोग्राम के लिए इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्टिटेक्टर में बैचलर डिग्री रखने वाले या साइंस, सांख्यिकी और कम्प्यूटर अप्लीकेशन में मास्टर्स डिग्रीधारी या अंतिम वर्ष के छात्र इसके लिए अप्लाई कर सक ते हैं । इसके अलावा कई और मानक के स्टूडेंट इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं । स्टूडेंट फॉर्म को ऑनलाइन या ऑफ लाइन तरीके से कर सकते हैं । आवेदन पत्र और ब्रोसर की बिक्री 21 सितंबर से आरंभ होगी। ऑफ लाइन तरीके से आवेदन देने वाल स्टू़डेंट ब्रोसर और आवेदन-पत्र जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार एक हजार रुपए और एससीएसटी के उम्मीदवार 500 रुपए देकर प्राप्त कर सक ते हैं । ऑनलाइन तरीके में जनरल कैटेगरी में 800 रुपए और एससी-एसटी को 400 रु पए खर्च करने होंगे। ऑफ लाइन तरीके से आवेदन देने की अंतिम तिथि दो नवंबर और ऑनलाइन तरीके से 27 अक्टूबर निर्धारित की गई है । परीक्षा के परिणाम की घोषणा 15 मार्च को होगी और एमटेक में एडमिशन की प्रक्रिया मार्च से जुलाई तक चलेगी। गेट 2011 के बारे में अधिक जानकारी सहित तैयारियों के बारे में टिप्स स्टूडेंट विभिन्न आईआईआटी और एनआईटी के साइट्स पर प्राप्त कर सकते हैं । इसके अलावा फेसबुक पेज पर भी इसके बारे में अपडेट प्राप्त किया जा सकता है । गेट के फॉर्म भरने में स्टूडेंट काफी दिलचस्पी दिखाते हैं । पिछले साल कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग एंड आईटी में करीब एक लाख आठ हजार और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियर में एक लाख पांच हजार स्टूडेंट ने फॉर्म भरे थे। इलेक्ट्रानिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 5050 हजार से ज्यादा आवेदन आए थे(हिंदुस्तान,पटना,16.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।