सेना भर्ती कार्यालय हरियाणा के झज्जर में नई पुलिस लाईन के मैदान में सेना की खुली भर्ती 14 से 22 सितंबर तक की जाएगी तथा यह भर्ती नि:शुल्क, निष्पक्ष एवं योग्यता पर आधारित होगी। सेना भर्ती कार्यालय के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि इस भर्ती में जिला रोहतक, झज्जर, पानीपत एवं सोनीपत के उम्मीदवारों की सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक क्लर्क, एसकेटी, सैनिक तकनीकी के पदों की भर्ती के साथ-साथ जिला फरीदाबाद, गुड़गांव, मेवात और पलवल को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों के उम्मीदवारों की सैनिक नर्सिंग एसिस्टेंट के पद की भर्ती की जाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि 14 सितंबर को जिला फरीदाबाद, गुड़गांव, मेवात व पलवल को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों के उम्मीदवारों की सैनिक नर्सिंग एसिस्टेट के पद की भर्ती के लिए, उम्मीदवारो की छंटनी, मूल प्रमाण पत्रों के साथ की जाएगी। इसी प्रकार 15 सितंबर को जिला रोहतक के उम्मीदवारों की सैनिक सामान्य ड्यूटी के पद की भर्ती के लिए 16 सितंबर को झज्जर जिला के सैनिक सामान्य ड्यूटी के पद के लिए तथा 17 सितंबर को जिला पानीपत और सोनीपत के सैनिक सामान्य ड्यूटी के उम्मीदवारों की छंटनी की जाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि 18 सितंबर को जिला रोहतक 19 सितंबर को जिला झज्जर तथा 20 सितंबर को जिला पानीपत व सोनीपत के सैनिक लिपिक, एस.के.टी व सैनिक तकनीकी के पदों की भर्ती के लिए छंटनी मूल प्रमाण पत्रों के साथ की जाएगी छंटनी के बाद चयनित उम्मीदवारों का 21 व 22 सितंबर को शारीरिक परीक्षण होगा(हिंदुस्तान लाइव,रोहतक,2.9.2010)।
मुख्य समाचारः
02 सितंबर 2010
हरियाणाःसेना की खुली भर्ती 14 सितंबर से
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।